मुंगेर : शहर के नगर भवन में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाने के बाद जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 600 बच्चे जहां खुशी से गदगद हो गये. वहीं अपने बच्चों को अतिथियों के हाथों सम्मानित होते देख अभिभावक भी प्रफुल्लित हो उठे. उत्साह व प्रेरणादायी इस कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चे तथा अभिभावकों ने बेबाक तरीके से अपनी बातें रखी तथा अपने लक्ष्य से रूबरू करते हुए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया.
Advertisement
मेडल ने बढ़ायी ऊर्जा, हौसले को मिलेगी उड़ान
मुंगेर : शहर के नगर भवन में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाने के बाद जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 600 बच्चे जहां खुशी से गदगद हो गये. वहीं अपने बच्चों को अतिथियों के हाथों सम्मानित होते देख अभिभावक भी प्रफुल्लित हो उठे. उत्साह व प्रेरणादायी इस कार्यक्रम में […]
साथ ही इस तरह के कार्यक्रम को लगातार जारी रखने की अपील की. वैसे तो कार्यक्रम काफी लंबा चला, किंतु इस दौरान सभी बच्चे काफी धैर्य के साथ अपने जगह पर बैठे रहे और प्रतिभाओं के सम्मानित होने का दौर चलता रहा तथा तालियों की गड़गड़ाहट से नगर भवन गूंजता रहा.
टीएम बालिका उच्च विद्यालय की निशा कुमारी ने कहा कि जमालपुर प्रभात खबर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दिये गये मेडल ने मेरी ऊर्जा को काफी बढ़ा दिया है. यह मेडल नहीं है, यह मेरे मेहनत का सबूत है. इस मेडल ने हमें आगे की पढ़ाई में और बेहतर करने की प्रेरणा दिया है. मेरा लक्ष्य है कि मैं बड़ी होकर शिक्षिका बनूं. प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की जितनी भी तारीफ की जाये, वह कम है.
प्लस टू उच्च विद्यालय, नौवागढ़ी की शिखा कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर अखबार न सिर्फ अपने खबरों से लोगों को जागरूक करती है, बल्कि यह अखबार मेहनती छात्रों का भी कद्र करती है. इस सम्मान समारोह में हमें जितनी खुशी मिली है, उसके बारें में जितना भी कहा जाये वह कम होगा. आज यह सम्मान पाकर मेरे खुशी का ठिकाना नहीं है. यह कार्यक्रम इसी तरह हर साल आयोजित होते रहे.
राजकीय बैजनाथ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रेरणा कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर मुझे जो सम्मान दिया है, उससे मेरा काफी उत्साहवर्द्धन हुआ है. इस उत्साहवर्द्धन से मेरा मनोबल और बढ़ेगा तथा आगे की पढ़ाई आसान होगी. आगे की पढ़ाई कर मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं. ताकि मैं बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकूं.
भारतीय उच्च विद्यालय खड़िया के आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के बाद प्रभात खबर ने जिस कदर मुझे सम्मानित किया, वह सचमुच में अनोखा था. इसके लिए जितनी भी तारीफ की जाये, वह कम है. मैं आगे की पढ़ाई पूरी कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता हूं. इसके लिए प्रभात खबर ने मुझे काफी ऊर्जान्वित कर दिया है. मेरा प्रयास होगा कि मैं और भी मेहनत कर फिर से इस मंच पर सम्मानित होने आऊं.
सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज के अपूर्व मिश्रा ने कहा कि आज के दौर में बिना मेहनत किये मंजिल पाना काफी कठिन है. ऐसे में मेहनत करने वालों को प्रोत्साहन मिल जाये तो इससे दोगना बल मिलता है. प्रभात खबर ने हमारे मेहनत की क्षमता को दुगना कर दिया है. अब मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और भी मेहनत करुंगा. प्रभात खाबर के इस बेहतरीन कार्यक्रम की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है.
शिक्षक दिगंबर कुमार ने कहा किप्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम होगा. अपने आंखों के सामने अपने बच्चे को सम्मानित होते देख काफी खुशी मिल रही है. एक अखबार द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना मामूली बात नहीं है. इस तरह का कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहे.
सेवानिवृत्त वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, बैद्यनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों के हौसलों को और बुलंद करने के लिए प्रभात खबर ने जो अभियान चलाया है, वह सचमुच में तारीफ के काबिल है. प्रभात खबर बच्चों के प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन मिलती है. इस कार्यक्रम की जितनी भी तारीफ की जाये, वह कम है.
ख्
अभिभावक रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों को ऊर्जान्वित करने से उसमें और भी निखार आता है. इसके लिए प्रभात खबर ने जो मुहिम चलायी है, वह सचमुच में बच्चों के लिए उर्जा का एक बड़ा श्रोत है. बच्चे के चेहरे पर छलक रहा मुस्कान व उत्साह यह बता रहा है कि उसे इस कार्यक्रम से काफी फायदा मिला है.
अभिभावक बेबी मिश्रा ने कहा कि बच्चे को सम्मानित होते देख हो रहा गर्व
किसी भी माता-पिता के लिए वह क्षण काफी गौरवान्वित क्षण होता है, जब उसके बच्चे को सैकड़ों लोगों के बीच सम्मान मिल रहा हो. आज अपने बच्चे को सम्मानित होते देख हमें काफी गर्व हो रहा है. ऐसा सुखद और गौरवान्वित क्षण प्रदान करने के लिए प्रभात खबर को साधुवाद.
अभिभावक नीलम देवी ने कहा कि हर अभिभावक की यह चाहत होती है कि उसका बच्चा बेहतर करे और बच्चों के बेहतर करने के बाद जब उसे कोई सम्मान मिलता है तो वह सम्मान असल में अभिभावक के जीवन भर की कमाई होती है. हमें जब यह पता चला कि आज मेरी बेटी को प्रभात खबर द्वारा सम्मानित किया जायेगा, तो अपना काम छोड़ कर नगर भवन पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement