मुंगेर : शहर के शास्त्रीनगर रोड नंबर-1 निवासी अमित सुमन की पत्नी शिखा सुमन तथा डॉ यदुनंदन सुमन का पुत्र शिवम सुमन मंगलवार को गैस सिलिंडर के आग के चपेट में आ जाने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
Advertisement
गैस सिलिंडर से लगी आग महिला व एक बच्चा झुलसा
मुंगेर : शहर के शास्त्रीनगर रोड नंबर-1 निवासी अमित सुमन की पत्नी शिखा सुमन तथा डॉ यदुनंदन सुमन का पुत्र शिवम सुमन मंगलवार को गैस सिलिंडर के आग के चपेट में आ जाने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. […]
बताया जाता है कि पांच दिन पूर्व शहर के शास्त्रीनगर रोड नंबर-1 निवासी अमित सुमन ने एक नया गैस सिलिंडर अपने घर में लगाया. जब उसे जलाने की कोशिश की गयी तो गैस नहीं जला. जिसके बाद संबंधित गैस एजेंसी के मिस्त्री को बुलाया गया. मिस्त्री ने गैस ठीक कर उसे जला दिया, किंतु उसके जाने के बाद गैस में फिर से खराबी आ गयी और गैस नहीं जलने लगा.
जिसके बाद घर वालों ने कई बार संबंधित एजेंसी को फोन कर मिस्त्री को भेजने को कहा, किंतु मिस्त्री नहीं आया. जिसके बाद मंगलवार को अमित सुमन की पत्नी शिखा सुमन खुद से गैस सिलिंडर को ठीक करने लगी और जैसे ही उसने माचिस की तिली जलाई, वैसे ही पूरे कीचन में आग धधक उठा.
जिसके कारण शिखा सुमन तथा उसे पास ही खड़ा अमित सुमन का 6 वर्षीय भतीजा शिवम सुमन उस आग की लपटों के चपेट में आ गया. जिसमें झुलस कर दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. परिजनों ने किसी तरह से आग पर काबू पाते हुए दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. दोनों का लगभग 40 प्रतिशत शरीर आग से झुलस गया है, फिलहाल इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement