22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ में बिकने वाले सामान के मूल्य का किया गया निर्धारण

तारापुर : कांवरिया पथ में संचालित होने वाले दुकानों में बेचे जाने वाले सामग्री के मूल्य निर्धारण को लेकर मंगलवार को मूल्य निर्धारण समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता भूमि सुधार उप समाहर्ता इश्तियाक अली अंसारी ने की. बैठक में विचार विमर्श के बाद सामग्रियों के नये सिरे से मूल्य का निर्धारण किया गया. जो […]

तारापुर : कांवरिया पथ में संचालित होने वाले दुकानों में बेचे जाने वाले सामग्री के मूल्य निर्धारण को लेकर मंगलवार को मूल्य निर्धारण समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता भूमि सुधार उप समाहर्ता इश्तियाक अली अंसारी ने की.

बैठक में विचार विमर्श के बाद सामग्रियों के नये सिरे से मूल्य का निर्धारण किया गया. जो पिछले वर्ष की तुलना में कुछ अधिक है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुकानों पर दिखने वाले स्थान पर मूल्य तालिका लगाया जाये.
बैठक में पिछले वर्ष के खाद्य सामग्रियों की मूल्य तालिका का अवलोकन किया गया. जिससे प्रतित हुआ कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष वस्तुओं के मूल्य में बढोतरी हुई है. जिसे देखते हुए खाद्य पदार्थों के मूल्य में आंशिक संशोधन करते हुए नये सिरे से मूल्य का निर्धारण किया गया.
बैठक में कहा गया कि मार्ग में लगाये गये दुकानदारों को अनुमंडल प्रशासन द्वारा तय किए गये दर को अंकित करते हुए खाद्य पदार्थों की मूल्य तालिका को स्पष्ट दृष्टिगोचर स्थान पर लगाया जाय.
किसी भी स्तर पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. कांवरियों से अधिक राशि वसूली पर रोकथाम के लिए मार्ग में स्वयंसेवक तथा सरकारी कर्मी को तैनात किया जायेगा. सामानों की गुणवत्ता सही हो इसकी जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जायेंगे. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए विशेष प्रबंध किया जाय. श्रावणी मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की कमियों की समीक्षा की गयी है.
जो कमियां है उसे इस वर्ष दूर किया जायेगा. साथ ही तीन नए पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने के लिए अनुशंसा भेजी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. नक्सली गतिविधि को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त चेक पोस्ट बनाया जायेगा. सादे वर्दी में भी जवानों को कांवरिया पथ में तैनात किया जायेगा.
समय-समय पर प्रतिनियुक्त बल की रैंडम चेकिंग भी होगी. बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष बल को तैनात किया जायेगा. साथ ही अश्वारोही दस्ता भी मेला को नियंत्रण करने के लिए लगाया जायेगा. बैठक में अवर निबंधक पदाधिकारी सत्यप्रकाश अनंत, बीडीओ श्याम कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार, एमओ शकील शहजाद, विकास मित्र नंद कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें