मुंगेर : एक ओर जहां इस भीषण गर्मी के कारण लोग हीट स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दर्जनों लोग डायरिया के भी शिकार होने लगे हैं. बुधवार को डायरिया वार्ड का सभी बेड भरा हुआ था तथा जगह के अभाव में डायरिया पीड़ित कुछ मरीजों को पुरुष मेडिकल वार्ड में भी भर्ती किया गया था. डायरिया के इस बढ़ते प्रकोप से आमजन काफी परेशान हैं.
Advertisement
दर्जनों लोग हुए डायरिया के शिकार अस्पताल में किये गये भर्ती
मुंगेर : एक ओर जहां इस भीषण गर्मी के कारण लोग हीट स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दर्जनों लोग डायरिया के भी शिकार होने लगे हैं. बुधवार को डायरिया वार्ड का सभी बेड भरा हुआ था तथा जगह के अभाव में डायरिया पीड़ित कुछ मरीजों को पुरुष मेडिकल वार्ड में भी […]
सदर अस्पताल के डायरिया वार्ड में शहर के कासिम बाजार निवासी राजा कुमार, डकरा पुल निवासी नूतन देवी, बेटवन बाजार निवासी पिंकी देवी, चुरम्बा निवासी नाजनी बेगम, जमालपुर निवासी तारा देवी, पूरबसराय निवासी आरती देवी, मिन्नत नगरनगर निवासी मो. शाबीर, टीकारामपुर निवासी मुन्नी देवी, तेरासी निवासी रीता देवी, हेरुदियारा निवासी अवधेश कुमार सहित अन्य मरीजों को भरती पाया गया. गौर करने वाली बात है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक शहरी क्षेत्र में लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं. साथ ही पुरुषों से अधिक महिलाएं ही डायरिया के शिकार हो रहे हैं.
जितने भी डायरिया पीड़ित मरीज मिले, उनमें उसे अधिकांश लोग गलत खान-पान के कारण डायरिया के शिकार हुए हैं. चिकित्सकों की मानें तो ऐसे में लोगों को अपने खान-पान के प्रति बेहद सावधान रहने की जरूरत है. जितना अधिक हो सके पार्टी व दावतों में अटपटे भोजनों से बचने की जरूरत है. अधिक तेल-मशाले वाले भोजन तथा फास्टफूड का सेवन करने से परहेज करने की जरूरत है. साथ ही अधिक से अधिक पानी व पेय पदार्थों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement