Advertisement
तीन माह से बकाया राशि नहीं दिये जाने के विरोध में आक्रोशित मजदूरों ने किया प्रदर्शन
हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर के एसडीओ आवास स्थित राज्य खाद्य निगम अनाज भंडार गोदाम के मजदूरों ने सोमवार को ठेकेदार द्वारा रखे गए बकाया राशि के विरुद्ध हड़ताल किया गया. बताया गया कि मजदूरों को पिछले तीन माह से मजदूरी के बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण मजदूर भूखमरी के […]
हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर के एसडीओ आवास स्थित राज्य खाद्य निगम अनाज भंडार गोदाम के मजदूरों ने सोमवार को ठेकेदार द्वारा रखे गए बकाया राशि के विरुद्ध हड़ताल किया गया. बताया गया कि मजदूरों को पिछले तीन माह से मजदूरी के बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण मजदूर भूखमरी के कगार पर हैं.
मजदूर पवन कुमार, पंकज कुमार, शंभू यादव, पप्पू यादव, अंगद यादव एवं अन्य मजदूरों ने बताया कि पूर्व के ठेकेदार मृत्युंजय यादव द्वारा एक माह यानी जनवरी 2019 का राशि 1 लाख 30 हजार रुपया 28 मजदूरों का बकाया रख लिया है. जबकि वर्तमान ठेकेदार विनय कुमार चौधरी द्वारा दो माह की राशि कुल 3 लाख 90 हजार रुपया बकाया रखा गया है. मजदूरों ने बताया कि वर्तमान ठेकेदार द्वारा 15 माह की पीएफ राशि भी नहीं दिया गया है.
मजदूरों द्वारा पूर्व में वर्तमान ठेकेदार को जब दो माह की राशि का भुगतान करने को कहा गया था, तो मजदूरों को ठेकेदार द्वारा 1 लाख 95 हज़ार करके दो चेक निर्गत किया गया था. उक्त चेक को लेकर मजदूर जब बैंक पहुंचे, तो बैंक द्वारा इन दोनों चेक को अमान्य करार दिया गया था. मजदूरों ने बताया कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक हम लोग ठेकेदार के विरुद्ध हड़ताल जारी रखेंगे.
इस संबंध में मजदूरों ने सहायक प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को आवेदन देकर बकाए राशि को जल्द से जल्द भुगतान करवाने की मांग की. वहीं वर्तमान एवं पूर्व ठेकेदार द्वारा लगभग 10 वाहन मालिकों का तीन माह की राशि भी बकाया रखा गया है. इस संबंध में राज्य खाद्य निगम हवेली खड़गपुर के सहायक गोदाम प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में ठेकेदार या संबंधित विभागीय पदाधिकारी ही कुछ कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement