36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरमाला के बाद दूल्हा शादी से पहले हुआ फरार

टेटियाबंबर : टेटियाबंबर प्रखंड के केशौली पंचायत के राजाडीह गांव में दहेज़ की रकम की मांग पूरी नहीं होने पर वरमाला के बाद शादी की रस्म से पहले ही दूल्हा फरार हो गया. जिसके बाद लड़की पक्ष द्वारा दूल्हा के पिता, भाई, चाचा समेत कुछ बरातियों को बंधक बना लिया गया. समाचार लिखे जाने तक […]

टेटियाबंबर : टेटियाबंबर प्रखंड के केशौली पंचायत के राजाडीह गांव में दहेज़ की रकम की मांग पूरी नहीं होने पर वरमाला के बाद शादी की रस्म से पहले ही दूल्हा फरार हो गया. जिसके बाद लड़की पक्ष द्वारा दूल्हा के पिता, भाई, चाचा समेत कुछ बरातियों को बंधक बना लिया गया. समाचार लिखे जाने तक बंधक बनाये गये सभी लोगों को घर में बंद कर रखा गया है. पुलिस अधिकारी इस मामले में खुद पल्ला झाड़ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, राजाडीह निवासी प्रमोद कुमार अपनी पुत्री कोमल कुमारी की शादी अपने ससुराल फासियाबाद गांव से कर रहा था. शादी हरपुर थाना क्षेत्र के गोकुलचक निवासी मुनीलाल बिंद के पुत्र मिथुन कुमार से तय हुआ था. रविवार की रात बरात पहुंची और वरमाला भी हुआ. छक कर बारातियों ने भोजन का स्वाद भी चखा. लेकिन जब मंडप पर शादी की रस्म पूरी होनी थी उससे पहले दूल्हा मिथुन फरार हो गया. दूल्हे की काफी खोजबीन की गयी.
लेकिन उसका पता नहीं चला. लड़की पक्ष में इस बात को लेकर काफी आक्रोश हो गया और लोगों ने दूल्हे के पिता मुनिलाल बिंद, चाचा और भाई सहित कुछ बरातियों को बंधक बना लिया. लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि लड़का दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. शादी में सारा सामान देने के बावजूद 3 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर दूल्हा शादी से पहले ही भाग गया.
वहीं इस मामले में पीड़ित लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी में 7 लाख रुपये खर्च हुए हैं. वह राशि मुझे लौटा दे. क्योंकि अब हम ऐसे परिवार में अपनी बेटी का शादी नहीं करेंगे. वही अगर अब इस लड़के से हम अपनी बेटी का शादी कर भी देते हैं तो बाद में यह हमारी बेटी के साथ कुछ भी गलत करेगा.
इसलिए हम लोगों ने फैसला लिया है की शादी में खर्च हुई राशि मुझे लौटा दे. इसके बाद ही इन लोगों को मुक्त किया जायेगा. इधर बंधक बने लड़के का पिता का कहना है कि शादी के लिए मुझे एक लाख 30 हजार रुपये और एक बाइक मिला है. वरमाला के बाद मेरा बेटा अपने दोस्तों के साथ मुझे बिना बताये भाग गया. जिसके बाद हम लोगों को यहां बंधक बनाकर रखे हुए हैं.
वहीं इस मामले में दोनों पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और ग्रामीण मिलकर मामले का निदान करने में लगे हैं. इस बाबत खड़गपुर डीएसपी पोलस्त कुमार ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है और अगर इस तरह का मामला है तो दोनों पक्ष खुद ही आपस में सुलह कर लेंगे. इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन आता है तो पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें