मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में शुक्रवार की तड़के चार की संख्या में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने रेलकर्मी सौरभ कुमार एवं उसकी मां संजू देवी को हथियार के बल पर बंदी बनाकर 30 हजार नकदी समेत लाखों के जेवरात लूट लिये. घटना की जानकारी मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में पीड़ित रेलकर्मी सौरभ कुमार ने बताया कि वह और उसकी मां घर में अकेले रहती है.
Advertisement
अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे नकदी व लाखों के जेवरात
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में शुक्रवार की तड़के चार की संख्या में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने रेलकर्मी सौरभ कुमार एवं उसकी मां संजू देवी को हथियार के बल पर बंदी बनाकर 30 हजार नकदी समेत लाखों के जेवरात लूट लिये. घटना की जानकारी मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर […]
शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे हमलोग सोये हुए थे. इसी दौरान घर के पीछे बने गेट को तोड़ कर चार की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश घर के अंदर घुस आया और उसे तथा उसकी मां को बंदी बना लिया. जिसके बाद उनलोगों ने अलमारी, गोदरेज और बक्सों की चाबी हमसे लेकर घर में रखे 30 हजार रुपये नकदी तथा करीब डेढ़ लाख के जेवरात लूट लिया.
सौरभ ने बताया कि जाते-जाते उनलोगों ने घर में रखी मेरी बाइक भी ले जाने का प्रयास किया. लेकिन बाइक चालू नहीं कर पाने के कारण लुटेरे बाइक को छोड़कर घर से निकल गये. वहीं सौरभ की मां संजू देवी ने बताया कि वे यहां 1984 से रह रही है. लेकिन आज तक कभी ऐसी घटना हमारे साथ नहीं हुई. साथ ही लुटेरे ये धमकी देते गये कि दो लाख का इंतजाम करके रखना, हमलोग अगस्त में लेने आयेंगे. इस घटना के बाद सौरभ व उसकी मां काफी भयभीत है. मौके पर पहुंची कासिम बाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि रेलकर्मी के आवेदन पर लूट की घटना दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement