28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश पिस्टल, मैगजीन के साथ सात गिरफ्तार

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने झारखंड के दो हथियार तस्कर को मुंगेर रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया. जिसके पास से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन बरामद किया गया. इन तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना गांव निवासी राजेंद्र चौधरी […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने झारखंड के दो हथियार तस्कर को मुंगेर रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया. जिसके पास से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन बरामद किया गया. इन तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के घर पर छापेमारी की. जहां से पांच तस्करों को 1 दोनाली पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस एवं 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.

पुलिस ने कोतवाली एवं मुफस्सिल थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज कर सभी गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया. एसपी गौरव मंगला ने कहा कि पूरबसराय ओपी के दिवा गश्ती पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हथियार लेकर ट्रेन पकड़ने के लिए मुंगेर स्टेशन जा रहा है. गश्ती पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड में दो युवक को रोका और तलाशी ली.
दोनों के बैग से दो पिस्टल, चार मैगजीन, दो मोबाइल एवं 450 रुपया नकद बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें झारखंड राज्य के रांची जिला के डोरंडा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी रिनू चौक निवासी अखिलेश कुमार राय का पुत्र प्रत्यूष राय एवं जमशेदपुर जिला के उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी संजय पथ मानगो रोड नंबर-2 निवासी हेमंत कुमार झा का पुत्र दिवाकर झा को गिरफ्तार किया.
जो मुंगेर से हथियार खरीद कर मुंगेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था. इस मामले में कोतवाली (पूरबसराय) में कांड संख्या 177/19 दर्ज किया गया है. झारखंड के हथियार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना निवासी राजेंद्र चौधरी के घर पर छापेमारी की.
जहां से तलाशी के दौरान एक दोनाली पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं छह लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर से राजेंद्र चौधरी, उसका बेटा रूद्रराज व अमन कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर निवासी राजू यादव, भागलपुर जिला के सजौर निवासी मो. उमर अंसारी को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 132/19 दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें