28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में चार डिग्री गिरा तापमान, मौसम सुहाना

मुंगेर : मंगलवार की देर शाम व बुधवार की सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. एक सप्ताह से जहां लोग लगातार बढ़ रही गर्मी से परेशान होने लगे थे, वहीं बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हाल यह है कि 24 घंटे में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस […]

मुंगेर : मंगलवार की देर शाम व बुधवार की सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. एक सप्ताह से जहां लोग लगातार बढ़ रही गर्मी से परेशान होने लगे थे, वहीं बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

हाल यह है कि 24 घंटे में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. अगले एक सप्ताह तक तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है. हालांकि 23 अप्रैल को फिर से बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
लुढ़का तापमान, मौसम हुआ सुहाना: एक सप्ताह से तापमान का लगातार चढ़ते जा रहा था. इसके कारण आम जन बढ़ती गर्मी से परेशान होने लगे थे. पर मंगलवार की देर शाम जम कर हुई बारिश व बुधवार को हुई बूंदा-बांदी से तापमान चार डिग्री तक नीचे चला गया. इसके कारण मौसम बिलकुल सुहाना हो गया है.
मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. लेकिन बारिश होने के बाद बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाया. हालांकि रात के न्यूनतम तापमान में कोई खास अंतर नहीं पड़ा है. मौसम सुहाना होते ही लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं.
23 अप्रैल को हो सकती है बारिश: इस बार अप्रैल के महीने में मौसम लगातार करवट ले रहा है. अप्रैल में लोगों ने जहां धूप की तपिश का भी एहसास किया, वहीं सुहाने मौसम का भी लुत्फ उठाया. एक सप्ताह से गर्मी से परेशान होने के बाद लोग अब सुहाने मौसम में काफी सुकून महसूस कर रहे हैं.
अगले दो-तीन दिनों में तापमान एक बार फिर से थोड़ा बढ़ सकता है, पर मौसम विभाग द्वारा 23 अप्रैल को फिर से बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इससे मौसम फिर से सुहाना हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें