मुंगेर : शहर के पीपलपांती रोड स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल का बुधवार को 41वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व सचिव प्रभात कुमार, नेट्रोडेम एकेडमी के प्राचार्य सिस्टर अंजना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
Advertisement
स्थापना दिवस पर रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन
मुंगेर : शहर के पीपलपांती रोड स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल का बुधवार को 41वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व सचिव प्रभात कुमार, नेट्रोडेम एकेडमी के प्राचार्य सिस्टर अंजना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर विद्यालय […]
मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शरद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने मनमोहक व आकर्षक अंदाज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथि व अभिभावकों को गदगद कर दिया.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना की अनुपम प्रस्तुति से किया गया. जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही आकर्षक व मनमोहक तरीके से रंगारंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया.
जिसके दौरान कई एकल व समूह गान, एकल व समूह नृत्य, एकांकी, फैशन शो सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठी. कार्यक्रम के प्रथम चरण में कक्षा दशम अ की प्रतिभावान छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी.
उसके पश्चात नवम अ की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की मनोरम प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के दौरान न्यू एरा पब्लिक स्कूल के इतिहास व उपलब्धियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी.
जिसे दर्शकों ने काफी रोचक अंदाज में देखा. इसके बाद फिर से कक्षा सात व आठ के बच्चों द्वारा वन संरक्षण पर आधारित ‘काटो न मुझे’ गीत पर एक अनुपम नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं कक्षा पांच व सात के बच्चों ने एक प्रेयर डांस प्रस्तुत किया, जो काफी सराहनीय था. कक्षा प्रथम के बच्चों क्षरा एक आकर्षक फैशन शो की प्रस्तुति की गयी.
उसके बाद कक्षा छह व नवम ए के बच्चों द्वारा जल संरक्षण पर आधारित एक माइम शो की प्रस्तुति की गयी. वहीं कक्षा पांच व छह के बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के दुष्प्रभाव पर एक लघुनाटक का भी मंचन किया गया. कक्षा दशम बी के छात्रों द्वारा फ्यूजन डांस की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement