धरहरा : महरना बहियार घोसी बगीचा में सोमवार की सुबह एक शव मिला. जिसकी पहचान महरना निवासी भदय चौधरी के छोटे पुत्र 25 वर्षीय शशित चौधरी के रूप में हुई. जो रविवार की रात ही घर से निकला और लौट कर नहीं आया था. उसकी हत्या पिटाई और गला दबा कर की गयी थी.
Advertisement
युवक से मारपीट, फिर गला दबा कर की हत्या
धरहरा : महरना बहियार घोसी बगीचा में सोमवार की सुबह एक शव मिला. जिसकी पहचान महरना निवासी भदय चौधरी के छोटे पुत्र 25 वर्षीय शशित चौधरी के रूप में हुई. जो रविवार की रात ही घर से निकला और लौट कर नहीं आया था. उसकी हत्या पिटाई और गला दबा कर की गयी थी. सूचना […]
सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता के बयान पर धरहरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें मृतक की पत्नी और उसके ससुरालवालों को नामजद किया गया है.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह महरना निवासी सुचो शर्मा बहियार जा रहा था. घोसी बगीचा में पैन के किनारे उसने एक युवक का शव देखा. नजदीक जाकर देखा तो शव उसके पड़ोसी भदय चौधरी के पुत्र शशित चौधरी का था.
उसने एक बच्चे को मृतक के घर भेज कर सूचना दिलवाया. घर वाले वहां पहुंचे और शव को देखते ही रोना-धोना शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि शशित रविवार की शाम सात बजे बिना कुछ बताये ही घर से निकला था. रात दस बजे तक घर नहीं लौटने पर हम लोगों ने काफी खोज-बिन की पर वह नहीं मिला.
सोमवार की सूचना मिली कि उसका शव घोसी बगीचा में पड़ा हुआ है. शव को देखने से लगता है कि पहले उसके साथ मारपीट हुई और उसके बाद गर्दन में फंदा लगा कर गला घोंट दिया गया. क्योंकि शरीर के कई हिस्सों में चोट है. जबकि गर्दन पर रस्सी का निशान था. जबड़ा और दांत भी टूटा हुआ था.
परिजनों ने कहा कि ससुरालवालों ने की हत्या :परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी पूजा व ससुराल पक्ष के साथ वर्षों से विवाद चल रहा था. इसकी सूचना पूर्व में धरहरा थाने में भी दी गयी थी.
पत्नी चार माह पूर्व बिना बताये ही घर से चली गयी थी. जो दो दिन पूर्व ही अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ शनिवार को आई व रविवार को मृतक के साथ उसका विवाद व लड़ाई-झगड़ा हुआ था. इस दौरान लड़की के पिता व भाई ने फोन पर हमें बर्बाद करने व सड़क पर ला देने की धमकी दी थी.
मृतक के ससुर व ससुराल पक्ष के पांच-छः लोग मानगढ़ गांव में सुगो चौधरी रिश्तेदार के घर रुके हैं. हमलोगों को पूरा शक है कि शशित के हत्या में पत्नी समेत उसके ससुराल बालों का हाथ है. मृतक के पिता के बयान में पत्नी पूजा व उसके ससुरावालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी धरहरा थाना में दर्ज की गयी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : धरहरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पत्नी, ससुर, साले समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement