लोकसभा चुनाव के नामांकन में भाग लेने जा रहे समर्थकों के बीच नाश्ता वितरण के कारण गंगटा-लक्ष्मीपुर मुख्य पथ दुधपनिया मोड़ के समीप सोमवार को लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण यात्री वाहन, मालवाहक समेत कई अन्य वाहनों को इस मार्ग में चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Advertisement
नाश्ता वितरण को लेकर दो घंटे रहा सड़क जाम
लोकसभा चुनाव के नामांकन में भाग लेने जा रहे समर्थकों के बीच नाश्ता वितरण के कारण गंगटा-लक्ष्मीपुर मुख्य पथ दुधपनिया मोड़ के समीप सोमवार को लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण यात्री वाहन, मालवाहक समेत कई अन्य वाहनों को इस मार्ग में चलने में काफी परेशानियों का सामना करना […]
मालूम हो कि सोमवार को एनडीए गठबंधन से जमुई संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी के नामांकन में तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, हवेली खड़गपुर व टेटिया बंबर सहित अन्य क्षेत्रों से एनडीए समर्थक अपने-अपने वाहनों से गंगटा होते हुए जमुई जा रहे थे. इस बीच गंगटा से लगभग एक किलोमीटर दूर एनडीए के एक कद्दावर नेता द्वारा नामांकन में जा रहे समर्थकों के बीच नाश्ता का पैकेट वितरण किया जाने लगा.
इसके कारण दूधपनिया मोड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इन कतारों में माल वाहक, यात्री वाहन सहित अन्य वाहन भी फंस गये. जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग 2 घंटे के बाद नाश्ता वितरण हो जाने पर स्वतः जाम टूट गया. हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस पूरी तरह से मौन साधे रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement