28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों की व्यवस्था को दुरुस्त करें

धरहरा : प्रखंड कार्यालय धरहरा मनरेगा भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ डॉ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी व प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. बैठक में मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा हुई. बीडीओ ने निर्देश दिया […]

धरहरा : प्रखंड कार्यालय धरहरा मनरेगा भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ डॉ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी व प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. बैठक में मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा हुई.
बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयों में शौचालय, पानी, बिजली, रैम्प व साफ-सफाई के कार्यों को सुनिश्चित करवाएं. वे विद्यालय जो मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित हैं, उनके प्रधानाध्यापकों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर लापरवाही व पर्यवेक्षक द्वारा असुविधा की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि शौचालय, पानी, बिजली, रैंप, साफ-सफाई व मरम्मत की राशि पूर्व में ही उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं प्रधानाध्यापकों द्वारा मतदान केंद्रों पर फर्नीचर के कमी की शिकायत पर बीडीओ ने अन्य विद्यालयों से तत्काल पूर्ति करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लेने को स्वतंत्र है.
इसलिए प्रधानध्यापक स्वयं के विद्यालय की व्यवस्थाओं का पुनरावलोकन कर संबंधित कमी से समय रहते अवगत कराएं. प्रधानध्यापक द्वारा बिजली कनेक्शन व चापाकल की समस्या पर ध्यानाकर्षण के बाद उन्होंने जेइ को पत्र लिख कर समस्या से अवगत कराने व चापाकल ठीक करवाने का निर्देश दिया.
352 मतदान केंद्र है नक्सल प्रभावित
डीएम ने कहा कि मुंगेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 352 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित है. जबकि अतिसंवेदनशील मतदानकेंद्रों की संख्या 580 है. मात्र 59 मतदान केंद्र ऐसे है जो सामान्य है. भयमुक्त चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. यहां पारामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जायेगा.
दिव्यांग वाले बूथों पर होगी व्हील चेयर की व्यवस्था : डीएम ने कहा कि मुंगेर, तारापुर एवं जमालपुर विधानसभा में 7806 मतदाता विभिन्न प्रकार के दिव्यांग है. जिसमें 4160 लोग पैर से दिव्यांग है.
जबकि दृष्टीहीन मतदाता की संख्या 1190, मानसिक रूप से दिव्यांग मतदाता की संख्या 350, कान से दिव्यांग मतदाता की संख्या 575, मल्टीपल दिव्यांग मतदाता की संख्या 873 एवं अन्य दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 658 है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर दिव्यांगों के लिए व्यवस्था की गयी है. रैंप भी बनाया गया है. लेकिन किसी मतदान केंद्र पर 50 से दिव्यांग होंगे तो वहां व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें