धरहरा : धरहरा में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात चोरों ने दरियापुर गांव निवासी रेलकर्मी राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह के बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लाखों रुपये के जेवरात एवं अन्य सामान की चोरी कर ली.
Advertisement
रेलकर्मी के बंद घर से लाखों की चोरी
धरहरा : धरहरा में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात चोरों ने दरियापुर गांव निवासी रेलकर्मी राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह के बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लाखों रुपये के जेवरात एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध […]
इस संबंध में रेलकर्मी के पड़ोसी प्रकाश सिंह ने थाना में लिखित शिकायत की है. सबसे हैरानी है कि चोरों ने सितंबर 2018 में उक्त रेलकर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि सात माह बाद पुन: उक्त रेलकर्मी के घर को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाला.
प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके रिश्तेदार गृह स्वामी राकेश सिंह एक रेलकर्मी हैं, जो लिलुआ वर्कशॉप में कार्यरत हैं. उन्होंने उन्हें घर की चाबी देकर खुद शादी के कार्यक्रम में शामिल होने बोकारो गये हुए हैं.
सुबह जब उन्होंने घर का मुख्य द्वार खोला तो आंगन की बत्ती बंद थी. बरामदे पर चढ़ा तो कमरों का ताला टूटा हुआ और गोदरेज, संदूक खुले पड़े थे. समान इधर-उधर फेंके और बिखरे मिले. उन्होंने तत्काल धरहरा थाने को इसकी सूचना दी. धरहरा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर दलबल के साथ पंहुचे और डॉग स्कवाड की मदद ली. किंतु नतीजा ढाक के तीन पात साबित हुआ.
लगातार हो रही चोरी से लोग हुए त्रस्त
धरहरा क्षेत्र में पूर्व की हुई चोरी की सिलसिलेवार घटनाओं पर एक नजर डालें तो जनवरी माह में ईटवा निवासी रेलकर्मी सौरभ सिन्हा, धरहरा बाजार में अरुण यादव समेत तीन दुकानदार, कंचनगढ़ में परमानंद सिंह, सुमन सिंह और अब दरियापुर के राजेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह के घर चोरी की घटनाओं ने पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है.
चोरी के बढ़ते घटनाओं से त्रस्त ग्रामीणों का धैर्य जवाब देने लगा है. मालूम हो कि पीड़ितों द्वारा जनवरी माह में दशरथपुर-धरहरा मुख्य मार्ग जाम करने की खबर भी सुर्खियों में रही थी.
हालांकि बुधवार को हुई इस चोरी की घटना में चोरों द्वारा चुराये गये सामान की जानकारी नहीं दी गयी है. गृह स्वामी के परिवार सहित बोकारो में रहने के कारण फोन कर उन्हें चोरी की सूचना दे दी गयी है. उनके आने के बाद आगे की जानकारी स्पष्ट हो पायेगी. वहीं थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दरियापुर गांव के एक संदिग्ध गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement