Advertisement
लोगों में आक्रोश, कर दिया रोड जाम
टियाबंबर/ तारापुर : तारापुर-हवेली खड़गपुर एवं संग्रामपुर-गंगटा पथ में बालू लदे वाहन ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. मंगलवार की सुबह दोनों पथ में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला पंच सहित दो लोगों को ट्रक व हाइवा ने रौंद डाला. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा है. खासकर पुलिस व […]
टियाबंबर/ तारापुर : तारापुर-हवेली खड़गपुर एवं संग्रामपुर-गंगटा पथ में बालू लदे वाहन ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. मंगलवार की सुबह दोनों पथ में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला पंच सहित दो लोगों को ट्रक व हाइवा ने रौंद डाला. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा है.
खासकर पुलिस व प्रशासन के प्रति भी लोग आक्रोशित हैं कि आखिर अनियंत्रित बालू लदे वाहन पर लगाम क्यों नहीं लगाया जा रहा. लगातार क्षेत्र के लोग असमय मौत की चपेट में आ रहे. मंगलवार की घटना को लेकर लोगों ने न सिर्फ सड़क जाम किया. बल्कि प्रशासन के प्रति अपने गुस्से का भी इजहार किया. इधर मृतक के घरों में मातम पसरा है.
बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर प्रखंड के रोपामोड़ निवासी अच्छे लाल यादव की पंच पत्नी शांति देवी महाशिरात्रि के मौके पर टेटियाबम्बर प्रखंड स्थित बिच्छीचांचर गांव में अपना मायके आयी हुई थी.
मंगलवार की सुबह वह अपनी बेटी और भौजाई के साथ देवघरा पहाड़ी पर स्थित शिवालय में पूजा कर लौट रही थी. तीनों जैसे ही सड़क पार करने लगी, वैसे ही संग्रामपुर की ओर से आ रही बालू लदी बेकाबू हाईवा ट्रक (BR08G-4648) ने तीनों को एक साथ धक्का मारते हुए पलट गयी. जिसमें शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं सिन्धु देवी व सुगम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती करया गया. जहां चिकित्सक ने सिंधु देवी की गंभीर हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. इधर हाइवा वाहन पलटने के कारण भीड़ ने चालक व खलासी को पकड़ कर जम कर पिटाई की.
घटना की सूचना मिलते ही टेटियाबंबर पुलिस वहां पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में ले लिया तथा हाइवा को जब्त कर लिया. इधर आक्रोशित लोगों ने संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को देवघरा के समीप जाम कर दिया. जाम दो घंटे से अधिक रही. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ संजीव कुमार, बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ राजीव रंजन, इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, टेटियाबम्बर थानाध्यक्ष सोएब आलम, संग्रामपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के अलावा खड़गपुर थाना की पुलिस व एसएसबी जवान घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मुआवजा देने की घोषणा कर जाम को हटवाया. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, तारापुर-खड़गपुर सड़क पर माहपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक मोटर साइकिल को ट्रक ने धक्का मार दिया. जिसमें तारापुर नवटोलिया गांव निवासी भरत यादव का 20 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार उर्फ गौतम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि मोटर साइकिल पर सवार इसी गांव के सेंटू यादव का लगभग 19 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार एवं दिनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र दीपक यादव घायल हो गया. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक एवं घायलों का परिवार तारापुर अस्पताल पहुंचे.
जहां अक्षय के शव से लिपट कर मां सविता देवी, पिता भरत यादव, दादा ब्रह्मदेव यादव सहित अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों के करूण क्रंदन से वहां मौजूद लोग रो पड़े. वहीं घायल के परिजन भी अपने बेटे की स्थिति देख रो रहे थे.
इधर घटना की जानकारी होने पर तारापुर एसडीपीओ रमेश कुमार, इंस्पेक्टर रत्नेश जमादार, थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि मृतक को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 4 लाख का मुआवजा मिलेगा. जबकि घायल को उसके जख्म प्रतिवेदन आने के बाद उसकी समीक्षा के आधार पर इलाज के लिए राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement