15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : मुंगेर में बरामद एके 47 पर एफएसएल की लगी मुहर, बताया असली हथियार

मुंगेर : जमालपुर में गत वर्ष बरामद तीन एके-47 राइफल पर फोरेंसिक जांच लेबोरेटरी पटना ने अपनी मुहर लगा दी है. एफएसएल में बरामद हथियारों को असली एके 47 बताया गया है. इसके साथ ही अब इस मामले में न्यायालय में समर्पित किये गये आरोप पत्र को काफी पुख्ता सबूत मिल गया है. विदित हो […]

मुंगेर : जमालपुर में गत वर्ष बरामद तीन एके-47 राइफल पर फोरेंसिक जांच लेबोरेटरी पटना ने अपनी मुहर लगा दी है. एफएसएल में बरामद हथियारों को असली एके 47 बताया गया है. इसके साथ ही अब इस मामले में न्यायालय में समर्पित किये गये आरोप पत्र को काफी पुख्ता सबूत मिल गया है. विदित हो कि इस मामले में कुल 26 अभियुक्तों में से 14 के विरुद्ध मुंगेर पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया है.
जानकारी हो कि 29 अगस्त 2018 को जमालपुर जुबली बेल चौक पर टाइगर मोबाइल की टीम ने एक युवक को तीन एके 47 के साथ पकड़ा था जो एक ट्रॉली बैग में हथियार लेकर जा रहा था. पूछताछ में उसने अपना नाम मो. इमरान बताया और कहा कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है.
इस मामले में जमालपुर थाना में कांड संख्या 258/18 दर्ज किया गया था. मुंगेर पुलिस ने बरामद हथियार व पार्ट्स की जांच के लिए फोरेंसिक जांच लेबोरेटरी पटना भेजा था. जिसकी रिपोर्ट पुलिस को मिली है. जिसमें बरामद हथियार को असली बताया गया है. इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि मानी जा रही कि यह हथियार ऑर्डिनेंस फैक्टरी के डिपो से ही निकाला गया था.
इमरान की गिरफ्तारी से ही एके-47 कनेक्शन का हुआ था खुलासा
मुंगेर में एके-47 के साथ मो. इमरान की गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल अॉर्डिनेंस डीपो से गायब हथियारों के कनेक्शन का खुलासा हुआ था. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि उसका बहनोई नियाजुल रहमान उर्फ गुलो आर्मी में नौकरी करता था. जो अब रिटायर हो गया और यूपी के लखनऊ में घर बनाकर रह रहा है.
उनके माध्यम से उसकी पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी पुरुषोत्तम लाल उर्फ उमेश से हुई. जो सेना में आरमोरर के पद पर नौकरी कर रहा था. पुरुषोत्तम ही उसे हथियार लाकर देता है.
29 अगस्त 2018 को पुरुषोत्तम लाल ने लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस के एसी-1 बोगी में रिजर्वेशन करा कर बैग में हथियार लेकर आया और हथियार से भरा ट्रॉली बैग जिसमें तीन एके-47 हथियार व पार्ट्स था उसे जमालपुर स्टेशन पर दिया. वह उसे लेकर जुबली वेल चौक पहुंचा जहां वह गिरफ्तार हो गया. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुल 22 एके-47 हथियार एवं भारी मात्रा में एके-47 हथियार का पार्ट्स बरामद किया.
कहते हैं एएसपी : एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि इमरान की गिरफ्तारी के समय जो तीन एके-47 हथियार व पार्ट्स मिले थे उसे जांच के लिए पटना एफएसएल को दिया गया था. वहां से जांच रिपोर्ट भी मुंगेर पुलिस को मिल गयी. जांच रिपोर्ट में पाया गया ये सभी हथियार व पार्ट्स असली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें