28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनके से आठ की मौत, मुंगेर में चार, खगड़िया व बांका में दो-दो मरे

मुंगेर/बांका/खगड़िया : शनिवार को आसमानी आफत ने कहर बरपाया. वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटे सहित आठ लोगों की मौत हो गयी. मुुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड की बरुई पंचायत के बरुई, गोबड्डा के टांडी और गंगटा थाने के दहियार गांव में वज्रपात से मां-बेटे सहित चार की मौत हो गयी. साथ ही […]

मुंगेर/बांका/खगड़िया : शनिवार को आसमानी आफत ने कहर बरपाया. वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटे सहित आठ लोगों की मौत हो गयी. मुुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड की बरुई पंचायत के बरुई, गोबड्डा के टांडी और गंगटा थाने के दहियार गांव में वज्रपात से मां-बेटे सहित चार की मौत हो गयी.
साथ ही धान की रोपनी कर रही तीन महिलाएं घायल हो गयीं. बरुई गांव निवासी गौतम यादव की पत्नी फूलमणि देवी और पुत्र सिंटू कुमार खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी, जबकि रोपनी कर रही बरुई के सुनील यादव की पत्नी सुलेखा देवी और स्व.सुधीर यादव की पत्नी सुलो देवी और अजय यादव की पुत्री शिला कुमारी घायल हो गयी.
वहीं गोबड्डा पंचायत के टांडी गांव निवासी कपिलदेव बिंद धान की रोपाई कर रहा था उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. इधर एक अन्य घटना में गंगटा थाने के दढ़ियार गांव में वज्रपात से गणेश यादव की मौत हो गयी. इधर, बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो किसानों के अलावा एक बैल की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में तीन लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गये. बहजोरा तांती टोला निवासी सन्नी कुमारखेत में हल चला रहा था.
इसी दौरान वज्रपात से सन्नी कुमार व उनके एक बैल की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना डुमरिया पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में घटी, जहां गांव के गोपी मंडल खेत में धान का बिछड़ा उखाड़ रहे थे. इसी दौरान वे भी वज्रपात की चपेट में आ गये. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया.
खगड़िया जिले के अलौली थाने के हथवन व इमली में ठनका से दो की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि हथवन गांव निवासी मुकेश यादव खेत में पशु चारा लाने गये थे. इसी दौरान ठनका गिरने से मौत हो गयी, जबकि बहादुरपुर पंचायत के इमली गांव में ठनका गिरने से 13 वर्षीया बच्ची रति कुमारी की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें