हवेली खड़गपुर(मुंगेर) : बिहार-झारखंड-उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में नक्सली वारदातों को अंजाम देने व लेवी वसूलने वाले नक्सली दिनेश यादव को पुलिस ने बुधवार को गंगटा जंगल से गिरफ्तार किया. उस पर मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिलों में आधा दर्जन से भी अधिक नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं. उससे पुलिस अज्ञात स्थानों पर गहन पूछताछ कर रही है.
सूचना के आधार पर एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में एसटीएफ द्वारा गंगटा जंगली क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान दिनेश यादव को जंगली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. 30 मई, 2018 की रात हवेली खड़गपुर झील परिसर में एक निर्माण कंपनी के चार पोकलेन और तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया गया था. इसमें दिनेश यादव को नामजद किया गया था. वह लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के हरबंसपुर गांव का रहनेवाला है.