मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर प्रेम टोला फरदा के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने नौ वर्षीय बालक राकेश कुमार को कुचल दिया. जिसे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है.
बताया जाता है कि प्रेम टोला फरदा निवासी विपिन यादव का नौ वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पांचवी कक्षा में पढ़ता था. आज वह सड़क पार कर कॉपी लेने दुकान जा रहा था कि लखीसराय की ओर से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने उसे कुचल दिया. फलत: घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वैसे स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम करने का भी प्रयास किया किंतु प्रशासनिक हस्तक्षेप से जाम नहीं किया गया. बताया जाता है कि राकेश अपने पिता का इकलौता पुत्र था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. राकेश की मां की दहाड़ से लोगों का दिल दहल रहा था.