मुंगेर : एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरबसराय ढाला के समीप हथियार तस्कर मो एजाज आलम उर्फ भोलू को एक 7.65 एमएम के पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पूरबसराय खजुरबन्ना मुहल्ले स्थित उसके किराये के कमरे से 49 पिस्टल बॉडी एवं 49 बैरल सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने तस्कर के मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है.
Advertisement
एसटीएफ ने 49 पिस्टल की बॉडी के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
मुंगेर : एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरबसराय ढाला के समीप हथियार तस्कर मो एजाज आलम उर्फ भोलू को एक 7.65 एमएम के पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पूरबसराय खजुरबन्ना मुहल्ले स्थित उसके किराये के कमरे से 49 पिस्टल बॉडी एवं 49 बैरल सहित 2 जिंदा कारतूस […]
बताया जाता है कि एसटीएफ की टीम ने पूरबसराय ढाला के समीप से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक निर्मित पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर काली तजिया दिलावरपुर निवासी मो. निजामउद्दीन का पुत्र मो. एजाज आलम उर्फ भोलू है. एसपी ने बताया कि मो भोलू पश्चिम बंगाल के कोलकाता से हथियार बॉडी लेकर मुंगेर आया था. जिसे यहां करीगरों द्वारा फिनिशिंग दिया जाना था. इधर पूछताछ में मो भोलू ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ कूरियर का काम करता है. कोलकाता से बॉडी लाकर निर्धारित व्यक्ति को डिलिवरी दे देता था.
काफी दिनों से एसटीएफ के निशाने पर था तस्कर : एसटीएफ द्वारा हथियार तस्कर को मो. एजाज को अपने सर्विलांस पर लिया गया था. उसके हर मोबाइल कॉल को ट्रेस किया जा रहा था. उसकी हर गतिविधि पर एसटीएफ की नजर थी. मंगलवार की सुबह हथियारों की डिलिवरी देने का समय निर्धारित हुआ. सुबह 6:30 बजे एसटीएफ उपभोक्ता बनकर पूरबसराय के समीप पहुंचा. जहां एक निर्मित 7.65 एमएम का पिस्टल लेकर मो एजाज उर्फ भोलू डिस्कवर मोटर साइकिल से पहुंचा. तस्कर के पहुंचते ही एसटीएफ ने उसके पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ को पहले से ही पता था कि वह कोलकाता से भारी मात्रा में पिस्टल बॉडी लेकर आया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह पूरबसराय खजुरबन्ना मुहल्ले के मो सफीउद्दीन के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता है. जहां उसने पिस्टल बॉडी को छिपा कर रखा है. एसटीएफ जब उस कमरे की तलाशी ली तो वहां 49 पिस्टल बॉडी व बैरल के साथ 2 कारतूस बरामद किया.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि मुंगेर पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्कर मो एजाज उर्फ भोलू को एक निर्मित पिस्टल, 49 पिस्टल बॉडी सेट व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक मोटर साइकिल भी जब्त की गयी. तस्कर की निशानदेही पर इससे जुड़े हथियार कारीगर एवं तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement