मेयर से वार्ता के बाद शांत हुए सफाईकर्मी
Advertisement
मानदेय भुगतान को ले एनजीओ सफाईकर्मियों ने घेरा मेयर आवास
मेयर से वार्ता के बाद शांत हुए सफाईकर्मी मुंगेर : सफाईकर्मियों को मेयर रूमा राज ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. आश्वासन दिया गया कि फरवरी माह का भुगतान 11 मई को कर दिया जायेगा. जबकि मार्च एवं अप्रैल माह का भुगतान महापौर के निर्देशानुसार किया जायेगा. जिस पर सफाइकर्मी शांत हुए. विदित हो कि […]
मुंगेर : सफाईकर्मियों को मेयर रूमा राज ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. आश्वासन दिया गया कि फरवरी माह का भुगतान 11 मई को कर दिया जायेगा. जबकि मार्च एवं अप्रैल माह का भुगतान महापौर के निर्देशानुसार किया जायेगा. जिस पर सफाइकर्मी शांत हुए. विदित हो कि नगर निगम बोर्ड द्वारा महिला विकास संस्था के एकरारनामा को रद्द कर दिया है और निर्णय लिया गया कि निगम के अधीन कार्यरत तीनों एनजीओ को भविष्य में टेंडर में भाग नहीं लेने दिया जायेगा. जिसमें महिला विकास संस्था भी शामिल हैं. विदित हो कि यह संस्था पूर्व से ही विवादों में रहा है. पूर्व में भी नगर निगम को सफाई कार्य करने का फर्जी विपत्र संस्था द्वारा समर्पित किया गया था. ऐसे अवधि का विपत्र दिया गया था जिस अवधि में सफाईकर्मियों का हड़ताल रहा और शहर में सफाई कार्य नहीं हुए. संस्था के गलत कार्यों के कारण ही निगम ने एकरारनामा को रद्द कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement