मुंगेर : लाल बत्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उसके भविष्य के सपनों को साकार किया जायेगा. इस दिशा में नाबार्ड हर स्तर पर सहयोग कर रहा है. ये बातें नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक रंजीत कुमार दास ने शनिवार को मुंगेर में लाल बत्ती क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को तलासते हुए कही. उन्होंने कहा कि यहां पर कार्यरत स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से अलग-अलग लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें मसाज व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण मुख्य है.
इसके माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक ने लाल बत्ती क्षेत्र की महिला जूली खातून, श्वेता, गीता से भी उनकी राय ली. इस कार्य में प्रशिक्षण देने वाली संस्था पनाह आश्रम के कार्यो का भी मूल्यांकन किया गया. नाबार्ड के डीडीएम शीतांशु शेखर ने कहा कि हमें बिहार और अन्य क्षेत्र के लोगों को यह संदेश देना है कि किस प्रकार हम इस दिशा में बेहतर कार्य कर लाल बत्ती क्षेत्र की महिलाओं का उत्थान कर सकते हैं.