मुंगेर : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2013 बैच के युवा अधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को मुंगेर के जिला पदाधिकारी का पदभार संभाला. जिलाधिकारी के रूप में उनकी यह पहली पोस्टिंग है. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता तय कर दी. मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरी गुणवत्ता के साथ सरजमीं पर उतारने तथा लॉ एंड ऑर्डर के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को कारगर किया जायेगा.
इसके साथ ही हर वर्ग के लोगों का प्रशासन पर विश्वास जीतना व योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना प्रशासन का मूल मंत्र होगा. नक्सल की चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि नक्सल क्षेत्र को विकास से जोड़ कर वहां के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना व बच्चों को उचित शिक्षा मिले, इस दिशा में कारगर ढंग से काम किया जायेगा. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य मित्र कार्यक्रम सहित अन्य सभी वैसे कार्यक्रम को पूर्ववत चालू रखने का निर्देश दिया. जिससे व्यवस्था में सुधार हो और आम लोगों को फायदा मिले. पदभार ग्रहण करने के बाद वे पैदल ही समाहरणालय के नजदीक वाले सरकारी कार्यालय का निरीक्षण किया.