बिहार बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ट्रायल प्रारंभ
Advertisement
पहले दिन 36 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल, चयन आज
बिहार बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ट्रायल प्रारंभ मुंगेर : प्रभात खबर के तत्वावधान में बुधवार को मुंगेर स्थित इंडोर स्टेडियम में बिहार बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ट्रायल प्रारंभ हुआ. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता ईश्वरचंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, […]
मुंगेर : प्रभात खबर के तत्वावधान में बुधवार को मुंगेर स्थित इंडोर स्टेडियम में बिहार बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ट्रायल प्रारंभ हुआ. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता ईश्वरचंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रतिभा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, मुंगेर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
जुटे चार जिलों के खिलाड़ी : दो दिनों तक चलने वाले बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर एवं लखीसराय जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. गुरुवार को इसका फाइनल होगा. पहले दिन के मुकाबले में मुंगेर के बादल कुमार ने मुंगेर के सूर्यकांत भारती को हराया. जबकि शेखपुरा के शिवम कुमार ने शेखपुरा के हिमांशु कुमार को, शेखपुरा के रीशू कुमार ने शेखपुरा के पृथ्वी राज को, शेखपुरा के सन्नी कुमार ने शेखपुरा के गौरव को, शेखपुरा के बबलू ने शेखपुरा के राज हर्षवर्धन को, शेखपुरा के सौरभ कुमार ने शेखपुरा के राहुल को, शेखपुरा के राम कुमार ने शेखपुरा के विषंभर को, मुंगेर के साहिल ने मुंगेर के दयाशंकर कुमार को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
शेखपुरा के रीशू ने शेखपुरा के कुमार शिवम को, मुंगेर के बादल ने शेखपुरा के बबलू को, मुंगेर के अमित ने शेखपुरा के सन्नी को पराजित किया. जबकि मुंगेर के नीतीश ने भागलपुर के अभिजीत को, मुंगेर के अमित कुमार ने शेखपुरा के रीशू को, मुंगेर के सूर्यकांत ने शेखपुरा के सौरभ को एवं मुंगेर के अंकित रंजन ने शेखपुरा राम कुमार को हरा कर अगले राउंड के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मुंगेर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत कुमार ने बताया कि मुंगेर से 18, शेखपुरा से 16, भागलपुर से 1 एवं लखीसराय से 1 खिलाड़ी ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement