31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंडई व एक्टिवा से ढोयी जा रही शराब

मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा रविवार को शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में भारी सफलता हाथ लगी है. विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 226 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. एक ठेकेदार भी शामिल है. जबकि इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के छोटी आशिकपुर में 16 लीटर […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा रविवार को शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में भारी सफलता हाथ लगी है. विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 226 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. एक ठेकेदार भी शामिल है. जबकि इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के छोटी आशिकपुर में 16 लीटर महुआ शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. विदेशी शराब को हुंडई कार व एक्टिवा से ढोयी जा रही थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जबकि सभी गिरफ्तार छह शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार कारोबारियों की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस द्वारा रात भर छापेमारी की गयी.

171 बोतल विदेशी शराब के साथ ठेकेदार गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से शराब लेकर डब्लूबी02एस-9054 की हुंडई कार से भारी मात्रा में शराब लेकर खड़गपुर के रास्ते मुंगेर की ओर आ रहा है. एसडीपीओ खड़गपुर पोलस्त कुमार के नेतृत्व में शामपुर ओपी प्रभारी विजय कुमार यादवेंदु द्वारा वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया. उसी दौरान एक मैजिक वाहन से टोचन कर उक्त नंबर के वाहन को मुंगेर की तरफ ले जाया जा रहा था. क्योंकि वाहन बीच में खराब हो गया था. वाहन को रोक कर जब तलाशी ली गयी तो 171 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद किया गया. जिसमें 75 बोतल रॉयल स्टैग का 750 एमएल एवं 96 बोतल इसी कंपनी के 375 एमएल का शराब बरामद किया गया.
पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी धर्मवीर पासवान एवं चंदननगर निवासी विजय कुमार पासवान को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें गिरफ्तार विजय एवं धर्मवीर के साथ ही कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बादल यादव व राजेश यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वरुण यादव एवं जब्त कार मालिक जमालपुर निवासी मो सद्दाब को नामजद किया गया है.
धर्मवीर की निशानदेही पर संदलपुर से शराब बरामद : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मवीर पासवान की निशानदेही पर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मुहल्ला स्थित एक टावर के पास से रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. यह शराब राजेश यादव ने बिक्री करने के लिए छिपा रखा था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों ने कबूल किया कि इसी गाड़ी से कई बार शराब झारखंड से लाया गया. शराब लाकर ये लोग बादल यादव, राजेश यादव एवं वरुण यादव को खपाने के लिए देता था. जिसकी बिक्री इन शराब कारोबारियों द्वारा किया जाता है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस के साथ धर्मवीर का था मधुर संबंध : बताया जाता है कि धर्मवीर पासवान पुलिस भवन निर्माण विभाग में ठेकेदारी काम करता रहा है. जिसने कई थाना भवन में पेटी कांट्रेक्टर के तौर पर काम करता था. जिसके कारण पिछले पांच सालों से उसका पुलिस पदाधिकारियों से बेहतर संबंध हो गया था. शराबबंदी के बाद वह भवन निर्माण के साथ ही शराब कारोबार से जुड़ गया. दोनों कारोबार से अच्छी-खासी कमाई हुई और उसने मुंगेर शहर के शास्त्रीनगर में मकान खरीदा. साथ ही जमालपुर में एक रेस्टोरेंट का भी संचालन कर रहा है. माना जा रहा है कि पुलिस से बेहतर संबंध होने के कारण मुंगेर थाना पुलिस उसे हाथ नहीं देता था. जिसके कारण वह शराब की तस्करी से जुड़ गया और इस अवैध कारोबार में काफी संपत्ति भी बनायी.
एक्टिवा से शराब के साथ मोहन सिंह गिरफ्तार : एसपी आशीष भारती ने बताया कि मानगढ़-सिंघिया मार्ग में सोमवार को धरहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा पर सवार व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार का रहने वाला था. जिसके कब्जे से 500 एमएल का 40 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. उन्होंने बताया कि मोहन सिंह शराब की तस्करी कर बेलन बाजार आ रहा था. वह लंबे समय से कारोबार को अंजाम दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें