15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिद्धि-सिद्धि ज्वेलर्स से मांगे थे 50 लाख डराने के लिए दूसरे स्वर्णकार को मारी गोली

अपराध का शुरू हो गया है नया ट्रेंड स्वर्ण व्यवसायी संदीप कुमार को मारी थी गोली मामले में लाइनर किशन कुमार गिरफ्तार मुंगेर : मुंगेर शहर के बेकापुर जुबली वेल स्थित रिद्धि-सिद्ध ज्वेलर्स के मालिक से जेल में बंद कुख्यात अपराधी पवन मंडल के निर्देश पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इसी राशि […]

अपराध का शुरू हो गया है नया ट्रेंड

स्वर्ण व्यवसायी संदीप कुमार को मारी थी गोली
मामले में लाइनर किशन कुमार गिरफ्तार
मुंगेर : मुंगेर शहर के बेकापुर जुबली वेल स्थित रिद्धि-सिद्ध ज्वेलर्स के मालिक से जेल में बंद कुख्यात अपराधी पवन मंडल के निर्देश पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इसी राशि की शीघ्र वसूली को लेकर रिद्धि-सिद्धि ज्वेलर्स के मालिक को भयभीत करने के उद्देश्य से उसके सामने वाले स्वर्णकार संदीप कुमार को अपराधियों ने रविवार की शाम गोली मारी थी. इस बात का खुलासा घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाला गिरफ्तार युवक किशन कुमार ने पुलिस के समक्ष की है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 20 फरवरी को राजेंद्र चौक स्थित रिद्धि-सिद्धि ज्वेलर्स के दुकानदार को चिट्ठी भेज कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. चिट्ठी पहुंचाने के लिए किशन कुमार गया हुआ था. उसका हर गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. लेकिन उस समय उक्त दुकानदार ने पुलिस में शिकायत नहीं किया. लेकिन जब अपराधियों ने दहशत पैदा करने के लिए उस दुकान के सामने वाले ज्वेलरी दुकान योगेंद्र प्रसाद व दीपक कुमार ज्वेलर्स के दुकान पर 25 फरवरी की रात गोलीबारी कर संदीप कुमार को घायल कर दिया. तब रिद्धि-सिद्धि ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सौरभ कुमार ने 26 फरवरी को कोतवाली थाना में यह शिकायत दर्ज कराया कि उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसने पूरे मामले का खुलासा किया और अपनी भूमिका को स्पष्ट किया.
जेल में बनायी गयी थी सारी योजना
एसपी ने बताया कि इस घटना की योजना जेल में रची गयी. गिरफ्तार किशन कुमार पूर्व में जेल में बंद कुख्यात अपराधी पवन मंडल के वाहन का चालक था. वह जेल में उसे खाना पहुंचाने का काम करता था. पवन मंडल के निर्देश पर शादीपुर निवासी दीपक शर्मा ने पूरी योजना को अंजाम दिया. पहले किशन के हाथ रिद्धि-सिद्धि ज्वलेर्स के प्रोपराइटर को चिट्ठी भेज कर 50 लाख की रंगदारी मांगी. जब रंगदारी नहीं मिली तो दो शूटर को मोटर साइकिल व हथियार उपलब्ध करा कर उक्त दुकान के सामने वाले दुकान में गोलीबारी कर दहशत फैलाने के लिए भेजा गया. अपराधियों की मंशा किसी को मारने का नहीं था.
लेकिन जब संदीप पिस्तौल देख कर भागने लगा तो अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली उसके बांह में जा लगी. जिसके बाद अपराधी भागा और भागने के दौरान एक अपराधी के हाथ से पिस्टल गिर गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था. इस घटना में किशन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और कहा कि वह सिर्फ लाइनर की भूमिका में था. जिस दो शूटरों ने घटना को अंजाम दिया. उसकी शिनाख्त सीसीटीवी व किशन के स्वीकारोक्ति बयान पर की गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें