कांट्रैक्ट िकलर ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस कर रही जांच
Advertisement
जमीन विवाद का बताया जा रहा मामला, परिचितों पर भी पुलिस की है नजर
कांट्रैक्ट िकलर ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस कर रही जांच घात लगाये अपराधियों ने चार गोली मारी संग्रामपुर(मुंगेर) : संग्रामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय दुर्गापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पहले से घात लगाये अपराधियों ने जयशंकर को नजदीक से तीन से चार गोली मारी. […]
घात लगाये अपराधियों ने चार गोली मारी
संग्रामपुर(मुंगेर) : संग्रामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय दुर्गापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पहले से घात लगाये अपराधियों ने जयशंकर को नजदीक से तीन से चार गोली मारी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व जयशंकर ने मोटर चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया था, इसमें गांव के ही दो लोगों को नामजद किया गया था. वहीं दो माह
घर से खींचा, सड़क पर लाकर पहले पीटा, फिर मार दी गोली :
प्रभारी प्रधानाध्यापक को…
पूर्व विद्यालय में सचिव पद के चुनाव में हुए विवाद से भी लोग घटना को जोड़ कर देख रहे हैं.
गुरुवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे जयशंकर सिंह अन्य दिनों की तरह अपने घर में पाले गये गाय का दूध कमरगामा गांव के सुधा डेयरी सेंटर तक अपनी बाइक से पहुंचाने जा रहे थे. दुर्गापुर व कमरगामा गांव की सीमा पर ब्रह्मदेव यादव के घर के पास पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इससे प्रभारी प्रधानाध्यापक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोगों से दो माह पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव चुनाव को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक का विवाद हुआ था. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व प्रधानाध्यापक की मोटर चोरी हो गयी थी. उन्होंने गांव के ही छोटु सिंह व भतीजे कुणाल सिंह पर अपनी बाइक चोरी करने के आरोप को लेकर संग्रामपुर थाने में आवेदन दिया था. फिलहाल गांव में हत्या के संबंध में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मृतक की पत्नी वे दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने बताया कि पूरी छानबीन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. मामले की जांच जारी है.
गुरुवार की देर शाम अपराधियों
ने मारी गोली, बाइक से डेयरी पर दूध पहुंचाने जा रहे थे जयशंकर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement