मुंगेर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के वनवर्षा गांधी टोला निवासी बिहार पुलिस के जवान सत्यनारायण कुमार दास (28) ने सोमवार की शाम जहर खा लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर जहां परिजनों में कोहराम मच गया,
वहीं परिजन पुलिस विभाग को दोषी मान रहे हैं. वनवर्षा गांधी टोला निवासी जवान सत्यनारायण दास का विभागीय स्तर पर 3 माह पूर्व बांका से ट्रांसफर कर रोहतास जिला भेज दिया गया था. किंतु ट्रांसफर के बाद से लगातार वह अपने घर पर ही रह रहा था. सत्यनारायण के छोटे भाई रितेश कुमार भारती ने बताया कि जब से उनका बांका से ट्रांसफर हुआ था, तब से वे काफी डिप्रेशन में थे. सोमवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी तथा उसके मुंह से गंध आ रही थी.
उन्हें इलाज के लिए पहले तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया. किंतु गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़