27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लहरायेगा तिरंगा

मुंगेर : देश शुक्रवार को 69 वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. मुंगेर मुख्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह ऐतिहासिक पोलो मैदान में होगा. जहां राज्य के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और तिरंगे को सलामी देंगे. इस मौके पर […]

मुंगेर : देश शुक्रवार को 69 वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. मुंगेर मुख्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह ऐतिहासिक पोलो मैदान में होगा. जहां राज्य के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और तिरंगे को सलामी देंगे. इस मौके पर बिहार पुलिस, बीएमपी, सैफ, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन तथा स्काउट गाइड के द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

गणतंत्र दिवस को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं आमलोगों में भी काफी उत्साह है. विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता व खेलकूद का भी आयोजन किया गया है. मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है. मैदान में परेड को लेका बेरिकेटिंग की गयी है. जबकि कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग गैलरी बनाये गये हैं.
जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, अन्य अतिथि मीडिया व स्वतंत्रता सेनानी को बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही मुख्य समारोहस्थल पर प्रवेश के लिए सुरक्षा पास की व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान एवं बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सभा स्थल पोलो मैदान एवं बाहर तथा किला के तीनों द्वार पर सुरक्षा में 500 पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. पोलो मैदान के मुख्य प्रवेश द्वारा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. जबकि हैंड मेटल डिटेक्टर लेकर भी जवान जांच करेंगे. मैदान में बम निरोधक दस्ता को लगाया गया है. जबकि झांकी वाहन की पूरी तरह से जांच कर मैदान में जाने दिया जायेगा. सादे वर्दी में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें