28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोरूम के गोदाम में पंखे से लटका मिला युवक का शव, हंगामा

मुंगेर : शहर के कोणार्क मोड़ स्थित बाइक शोरूम के गोदाम में बुधवार को पंखा से लटका एक युवक का शव मिला. मृत युवक अर्जुन कुमार शर्मा उर्फ मिंकल उसी शोरूम का स्टॉफ था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी और कहा कि शोरूम के मालिक व अन्य स्टॉफ ने मिलकर उसकी […]

मुंगेर : शहर के कोणार्क मोड़ स्थित बाइक शोरूम के गोदाम में बुधवार को पंखा से लटका एक युवक का शव मिला. मृत युवक अर्जुन कुमार शर्मा उर्फ मिंकल उसी शोरूम का स्टॉफ था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी और कहा कि शोरूम के मालिक व अन्य स्टॉफ ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुंगेर-जमालपुर पथ को कोणार्क मोड़ के पास जाम कर घंटों यातायात को बाधित कर दिया. वहां पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम कर रहे लोगों को हटाया.

मुंगेर शहर के पुरानीगंज मनसरीतल्ले निवासी स्व अरूण कुमार शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा उर्फ मिंकल कोर्णाक मोड़ स्थित बाइक शोरूम में पिछले

शोरूम के गोदाम…

कई वर्षों से काम करता था. बुधवार को भी वह काम पर आया. उसका शव शोरूम के गोदाम में पंखे से लटका मिला. मृतक के चाचा अनिल कुमार शर्मा व अभय शंकर ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि आपके भतीजे को मार कर गोदाम में टांग दिया गया है. हमलोग जब वहां पहुंचे तो शटर में ताला लगा हुआ था. खिड़की से देखा तो उसका शव फंदे से झूल रहा था. तब दुकान का स्टाफ आया और शटर का ताला खोला. हमलोग फंदे से मिंकल को खोल कर सीधे अस्पताल लाये.

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि दो-चार दिन पूर्व वेतन बढ़ाने को लेकर मालिक राजन शर्मा, मैनेजर रत्नेश सिन्हा व सुधांशु कुमार से उसका झगड़ा हुआ था. इसके कारण उन लोगों ने मेरे भतीजे की हत्या कर शव को पंखे से फंदा लगा कर टांग दिया. उसका मोबाइल भी गायब था. इधर सदर अस्पताल पहुंचे शोरूम के मैनेजर रत्नेश सिन्हा के साथ मृतक के परिजनों व मुहल्लेवाले आक्रोशित हो गये और उसके साथ मारपीट की. किसी तरह वह वहां भाग पाया. इधर मृतक की मां एवं उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

आक्रोशित लोगों ने किया जाम, लाठीचार्ज

परजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मुंगेर के काेणार्क मोड़ के पास की घटना

मुंगेर निवासी डीरेका कर्मचारी नेता को गोलियों से भून डाला

वाराणसीवाराणसी स्थित डीजल रेल कारखाना के एक नेता को मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने कर्मचारी नेता ताराधीश मुकेश (43) पर घर के सामने ही तड़ातड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

शोरूम के गोदाम…

वह बिहार के मुंगेर के रहनेवाले थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पुलिस के अनुसार वारदात में 32 बोर की पिस्टल का उपयोग किया गया है. मंगलवार की रात मुकेश कार से कंदवा गेट के पास स्थित अपने घर पहुंचे ही थे कि उसी समय अपराधियों ने उनपर तड़ातड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. सभी गोलियां मुकेश के सीने में लगी. गोलियों की आवाज सुनकर मुकेश की पत्नी प्रियंका दौड़कर बाहर आयी और मदद के लिए चिल्लाने लगी. पड़ोसी बाहर आ गये और एक युवक की मदद से गंभीर हालत में मुकेश को डीरेका अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान मुकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी पर आईजी रेंज दीपक रतन, एससपी रामकृष्ण भारद्वाज और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये. एसएसपी ने बताया कि वारदात की छानबीन के लिए डीरेका परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की आरपीएफ की मदद से जांच की जा रही है. बता दें कि वर्ष 2009 में तीन दिन तक हड़ताल करने को लेेेकर सात लोग सस्पेंड हुए थे. मुकेश भी इनमें से एक थे. इस पर सात साल तक डीरेका प्रशासन ने प्रमोशन पर रोक लगा दी थी. परिजनों के अनुसार मुकेश को दो महीने पहले बहाल कर उनका प्रमोशन किया गया था. अब मुकेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों बच्चे नंदिनी और अभिनव लगातार रोते हुए सबसे पूछ रहे हैं कि पापा कहां हैं, कहा चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें