आठ जनवरी से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ शुरू होने जा रही है. इस बार देश भर के 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. देश के अन्य शहरों के अलावा मुंगेर नगर निगम को अपने राज्य के अन्य नगर निकायों से भी स्वच्छता के मामले में खुद को बेहतर साबित करना होगा. यानी मुंगेर नगर निगम के साथ-साथ मुंगेर वासियों के लिए भी यह प्रतियोगिता काफी चुनौतीपूर्ण होने जा रही है. ऐसे में लोगों को संकल्प लेना होगा कि वे शहर की छवि को पूरे देश में बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे.
Advertisement
मुंगेर को स्वच्छ बनाने में सभी जुटें, करें नगर निगम का सहयोग, बनाएं शहर की सुंदर छवि
आठ जनवरी से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ शुरू होने जा रही है. इस बार देश भर के 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. देश के अन्य शहरों के अलावा मुंगेर नगर निगम को अपने राज्य के अन्य नगर निकायों से भी स्वच्छता के मामले में खुद को बेहतर साबित करना होगा. यानी […]
मुंगेर : आगामी 8 जनवरी से मुंगेर नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता शुरू होने जा रहा है. इस बार देश के 4041 नगर निकाय को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. देश के अन्य शहरों के अलावा मुंगेर नगर निगम को अपने राज्य के अन्य नगर निकायों से भी स्वच्छता के मामले में खुद को बेहतर साबित करना होगा. यानी मुंगेर नगर निगम के साथ-साथ मुंगेरवासियों के लिए भी यह प्रतियोगिता काफी चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में आमलोगों का दायित्व भी बढ़ जायेगा कि हम कैसा मुंगेर देखना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में आगे आना होगा.
स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील
शहरवासियों को मोबाइल फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड करना चाहिए. अगर कहीं गंदगी दिखे, तो एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. नगर निगम प्रशासन को इस दिशा में शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्विन डस्टबिन लगाने होंगे. उसके प्रति लोगों को जागरूक भी करना होगा. साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए सड़कों पर जगह-जगह होर्डिंग लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है.
शहरवासियों से प्रभात खबर की अपील
जैसा कि हम मुंगेरवासियों को पता है कि पिछले दो वर्षों से मुंगेर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक नहीं मिल रहा है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सबों का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें. इससे न सिर्फ शहर की स्वच्छता सुधरेगी. बल्कि बीमारियों से भी निजात मिलेगी. प्रभात शहरवासियों से अपील करता है कि शहर को स्वच्छ बनाने में मुंगेर नगर निगम का सहयोग करें और स्वच्छता सर्वेक्षण बेहतर अंक मिले.
पूछे जायेंगे ये सवाल – जवाब हां में होगा, तो िमलेंगे अंक
Qक्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भाग ले रहा है?
Qक्या आप इस वर्ष अपने घर से अलग-अलग कूड़ा (गीला व सूखा) संग्रहण कार्य से संतुष्ट हैं?
Qक्या आपका क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा साफ है?
Qक्या आपको लगता है कि पिछले वर्ष की तुलना में खुले में पेशाब/शौच करनेवालों की संख्या कम हुई है?
Qइस साल, क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे का उपयोग शुरू कर दिया है?
Qक्या सामुदायिक शौचालय या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ है?
1000 अंक केवल आपके जवाब से मिलेंगे
स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता के तहत केंद्र सरकार की क्यूसीआइ (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की टीम आगामी 8 जनवरी से मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी. यह टीम शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, डोर टू डोर सहित अन्य बिंदुओं का जायजा लेगी और आम लोगों से सवाल पूछेगी. अगर इन सवालों का जवाब सकारात्मक हुआ तो मुंगेर नगर निगम को 1000 अंक मिलेंगे. अगर इन सवालों का जवाब आम लोगों द्वारा नकारात्मक हुआ तो शहर की रैकिंग भी घटेगी और एक बार फिर मुंगेर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement