मुंगेर : पूरबसराय ब्रह्मस्थान रोड में बुधवार को वार्ड पार्षद व उसके समर्थकों की दबंगई देखी गयी. महज सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार के साथ मारपीट की. दुकान में तोड़-फोड़ कर दुकान को बंद करा दिया. इसके बाद दुकानदार मुन्ना साह न अपने पूरे परिवार के साथ पुरबसराय ओपी पहुंच कर वार्ड पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
पैसा मांगने पर वार्ड पार्षद ने दुकानदार को पीटा
मुंगेर : पूरबसराय ब्रह्मस्थान रोड में बुधवार को वार्ड पार्षद व उसके समर्थकों की दबंगई देखी गयी. महज सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार के साथ मारपीट की. दुकान में तोड़-फोड़ कर दुकान को बंद करा दिया. इसके बाद दुकानदार मुन्ना साह न अपने पूरे परिवार के साथ पुरबसराय ओपी पहुंच कर वार्ड पार्षद के […]
दुकानदार मुन्ना साह ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वार्ड पार्षद विजय कुमार विजय अपने दो साथियों के साथ आया और सिगरेट लिया. जब मैंने पैसा मांगा तो वे लोग आक्रोशित हो गये और मेरे साथ मारपीट करने लगे. दुकान में भी तोड़-फोड़ की और दुकान को बंद करा दिया. स्थानीय लोग उससे डरते हैं.
इसलिए कोई बचाने भी नहीं आया. घटना की सूचना मिलने पर जब पत्रकारों की टीम वहां पहुंची, तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ. जिस दुकान में तोड़-फोड़ की शिकायत मिली थी. वहां कोई पीड़ित तो नहीं मिले. बल्कि दुकान को पुन: सजा दिया गया था. ताकि तोड़-फोड़ का पता नहीं चल सके. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के पास पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी. एसपी ने पूरबसराय ओपी को कार्रवाई का निर्देश दिया. पीड़ित परिवार ने पूरबसराय ओपी में वार्ड पार्षद सहित दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement