एनजीओ संचालक के आवास का घेराव व प्रदर्शन
Advertisement
बकाया वेतन की मांग को ले एनजीओ कर्मियों ने की हड़ताल
एनजीओ संचालक के आवास का घेराव व प्रदर्शन मुंगेर : नगर निगम के अधीन कार्यरत स्वयंसेवी संस्था महिला निकेतन के सफाइकर्मियों ने बकाये वेतन भुगतान एवं इपीएफ की मांग को लेकर सोमवार को सफाई कार्य से अलग रखा और हड़ताल पर चले गये. साथ ही महिला निकेतन के संचालक रूबी उपाध्याय के आवास का घेराव […]
मुंगेर : नगर निगम के अधीन कार्यरत स्वयंसेवी संस्था महिला निकेतन के सफाइकर्मियों ने बकाये वेतन भुगतान एवं इपीएफ की मांग को लेकर सोमवार को सफाई कार्य से अलग रखा और हड़ताल पर चले गये. साथ ही महिला निकेतन के संचालक रूबी उपाध्याय के आवास का घेराव किया. हड़ताल का नेतृत्व सफाइकर्मी हीरा राउत ने किया. हड़ताली कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और बकाये वेतन भुगतान की मांग की. सफाइकर्मियों का कहना था कि नगर निगम ठेकदारी प्रथा को खत्म कर सीधे मानदेय पर उनलोगों से काम करायें. एनजीओकर्मियों के हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है.
बकाये वेतन व इपीएफ की मांग को लेकर प्रदर्शन : महिला निकेतन के अधीन कार्यरत सफाइकर्मी हीरा राउत, सुनील मल्लिक, मणिकांत कुमार, लोहा मल्लिक, लुटेर मल्लिक, राकेश राउत, सन्नी राउत, दीपक राउत, ज्वाला राउत सहित अन्य ने कहा कि नगर निगम ठेकेदारी प्रथा को खत्म करें और सीधे तौर पर नगर निगम अपने अंदर काम करायें. सफाइकर्मियों ने एनजीओ प्रबंधन पर आरोप लगाया कि समय पर न तो वेतन दिया जाता है और न ही इपीएफ की राशि दी गयी है. महीने में 26 दिन का ही मानदेय भुगतान किया जाता है. एपीएफ मद में कितनी राशि काटी जा रही है इसका भी ब्योरा भी कर्मियों को उपलब्ध नहीं कराया जाता. सफाइकर्मियों ने एक स्वर से विरोध किया कि वेतन के साथ ही इपीएफ राशि वापस करें तभी हड़ताल समाप्त किया जायेगा. हड़ताल में एनजीओ के लगभग 275 सफाइकर्मी शामिल हैं.
कहते हैं एनजीओ संचालक
महिला निकेतन की एनजीओ संचालक रूबी उपाध्याय ने कहा कि अक्तूबर माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है. नवंबर माह के वेतन का भुगतान प्रक्रिया में है. जहां तक इपीएफ राशि की मांग की बात है वह तो बैंक खाते में जमा किया गया है. वह राशि कैसे भुगतान की जा सकती है. इपीएफ राशि देने का जो आरोप सफाइकर्मी लगा रहे हैं वह गलत है.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त एसके पाठक ने कहा कि एनजीओकर्मी के सफाइकर्मियों के नवंबर माह का वेतन, एनजीओ के बिल के आधार पर, स्थायी कर्मियों के साथ ही भुगतान कर दिया जायेगा. हड़ताल अवधि में जितने भी सफाइकर्मी शामिल होंगे, उनका हाजिरी काटी जायेगी. उस दिन का वेतन काटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement