संग्रामपुर : संविदा स्वास्थ्यकर्मियो के हड़ताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में सरकारी स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. पीएचसी में स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल, जांच घर में ताला लगा रहा. वहीं रोगी के पंजीकरण का कार्य मैनुअल तौर पर एक नियमित एएनएम पूजा कुमारी तथा दवा वितरण का कार्य सुरक्षाकर्मी द्वारा किया गया. ओपीडी सेवा में नियुक्त चिकित्सक डॉ गौतम साह द्वारा रोगियों को देखा गया. परन्तु आमतौर पर रोगियों की संख्या काफी कम थी.
जो भी रोगी ईलाज कराने पीएचसी पहुंचे उसे वहां से बैरंग लौटना पड़ा और निजी जांच घरों का सहारा लेना पड़ा. झिकुली गांव की पावो देवी ने बताया कि वह दो दिनों से अपनी बहू के साथ मातृत्व लाभ योजना का चेक लेने आ रही है. लेकिन कार्यालय में ताला बंद है. गुरुवार की प्रातः 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर पोर्टिको में धरना पर बैठे रहे.
धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्येंद्र कुमार एवं लेखापाल चंदन कुमार ने बताया कि हड़ताल में सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी पूरी एकजुटता के साथ शामिल है. आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के हड़ताल में शामिल होने से जननी बाल सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित प्रसव योजना एवं नियमित टीकाकरण का कार्य भी प्रभावित हो गया है.