बरियारपुर : बरियार बाजार तीनबटिया चौक पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राजनीतिक नेताओं के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि, व्यवसासी, सामजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में ऋषिकुंड क्षेत्र में बनने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थानांतरण धरहरा प्रखंड किये जाने का विरोध किया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने की. वक्ताओं ने कहा कि ऋषिकुंड क्षेत्र पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है.
अगर वहां इंजीनियरिंग कॉलेज खुल जाता है तो वहां का पिछड़ापन दूर होगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आदिवासी समुदाय की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. साथ ही ऋषिकुंड का भी समुचित विकास होगा. लेकिन एक साजिश के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज को यहां से हटा कर धरहरा प्रखंड ले जाया जा रहा है. इसका हम एकजुट होकर विरोध करेंगे. मौके पर अंग नाट्य मंच के अभय कुमार, कांग्रेस नेता प्रो. देवराज सुमन, लोजपा के राजेश साव, मुखिया सुनील सौलंकी, राजद के देवकीनंदन सिंह, राजाराम गुप्ता, ऋषिकुंड के महंत राजाराम मौजूद थे.