मुंगेर : राजद के वरीय नेता व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार सुशासन की परिभाषा भूल चुकी है और राज्य में सृजन, शौचालय व धान खरीद घोटाला चल रही. जनता महंगाई के बोझ तले दबती जा रही है और केंद्र एवं राज्य सरकार अपनी डपली अपना राग बजा रही है. वे शुक्रवार को मुंगेर नगर भवन में राजद मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर शिवसेना के प्रदेश नेता संजय सिंह मुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की. जिसका जयप्रकाश नारायण यादव ने जोरदार स्वागत किया और कार्यकर्ता के बल पर आगे की लड़ाई का एलान किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने की. सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने गत विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विरुद्ध जनादेश दिया था. लेकिन नीतीश कुमार जनादेश का अपमान करते हुए बीजेपी, मोहन भागवत और अमित साह के गोद में खेलने लगे. जिसका जवाब सन 2019 में होने वाले संसदीय चुनाव में बिहार की जनता देगी. उन्होंने केंद्र कहा कि आज महंगाई डायन जीना मुश्किल कर रही है. किंतु बीजेपी व जदयू के लोग चुप्पी साधे हुए हैं.
प्याज 60 रुपये किलो पहुंच चुका है. इस परिस्थिति में हम जनता के साथ सरकार के विरुद्ध संघर्ष करेंगे. समारोह को पार्टी के वरीय नेता नरेश सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष परवेज चांद, पंकज यादव, संजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, प्रो. शब्बीर हसन सहित अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन संजय पासवान ने किया.