36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच मुक्त होगा वार्ड, तभी प्रोत्साहन राशि

तारापुर : तारापुर प्रखंड के हर घर में अपना शौचालय हो, इस अभियान की सफलता के लिए बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बिहमा पंचायत के वार्ड संख्या दो एवं तीन में ग्रामीण चौपाल लगाया. इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि बिहमा पंचायत के 70 प्रतिशत परिवारों ने शौचालय का निर्माण […]

तारापुर : तारापुर प्रखंड के हर घर में अपना शौचालय हो, इस अभियान की सफलता के लिए बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बिहमा पंचायत के वार्ड संख्या दो एवं तीन में ग्रामीण चौपाल लगाया. इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि बिहमा पंचायत के 70 प्रतिशत परिवारों ने शौचालय का निर्माण करा लिया है.

वार्ड संख्या 2 एवं 3 के शेष 30 प्रतिशत परिवार के लोग भी जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करा लें. क्योंकि नये नियमों के अनुसार जब तक संपूर्ण वार्ड खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा वार्ड सदस्य द्वारा लिखित रूप से नहीं दी जायेगी, तब तक किसी भी लाभुक के खाते में प्रोत्साहन राशि स्थानांतरित नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने घर शौचालय बनायें, पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने में सहभागी बनें.

शौचालय नहीं रहने के कारण गांव की बहू-बेटियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि वार्ड संख्या 2 एवं 3 को 15 दिनों में शौचालय बनाकर वार्ड को ओडीएफ कर देंगे. ग्रामीणों ने मांग रखी कि समस्त वार्ड के लाभुकों को एकमुश्त आवेदन लेने के लिए समन्वयक को अधिकृत किया जाये. ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए अधिकारी जो बातें करते हैं निर्माण के बाद भी उतने ही जागरूक रह कर, लाभुकों के खाते में राशि स्थानांतरित करा दें. मौके पर मुखिया जीतेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य गोधनी देवी, टोला सेवक विनोद कुमार सहित अन्य ग्रामीणों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें