36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद सोनू के पास मिले दो मोबाइल

कई कांडों में है सोनू की संलिप्तता, जेल से संचालित कर रहा था गिरोह मुंगेर : मुंगेर मंडलकारा में सोमवार को जेल प्रशासन द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें जेल में बंद अपराधी सोनू साह के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. इस मामले में जेलर द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया […]

कई कांडों में है सोनू की संलिप्तता, जेल से संचालित कर रहा था गिरोह

मुंगेर : मुंगेर मंडलकारा में सोमवार को जेल प्रशासन द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें जेल में बंद अपराधी सोनू साह के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. इस मामले में जेलर द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
सोमवार को जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न वार्डों में छापेमारी की गयी. जब वार्ड नंबर 6 में सर्च किया गया तो वार्ड में बंद सोनू साह के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. इससे एक माह पूर्व भी जेल में छापेमारी की गयी थी जिसमें मोबाइल बरामद हुआ था. जेल प्रशासन का कहना है कि मुख्यालय के निर्देश के बाद हर महीने जेल में सर्च अभियान चलाया जाता है. सोनू साह जेल में बंद है और वह मोबाइल के
जेल में बंद…
माध्यम से ही अापराधिक गिरोह को संचालित कर रहा है. इससे पूर्व भी उसने खड़गपुर प्रखंड के लोहची बाजार में स्वर्ण आभूषण के दुकानदार से भी दो लाख रुपये की रंगदारी मोबाइल से ही मांगी थी. इसमें उसके कई लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विदित हो कि सोनू साह उर्फ गोविंदा अंतरप्रांतीय हथियार तस्कर व कांट्रेक्ट किलर है. वह देश के विभिन्न हिस्सों में अपराधियों व नेताओं को हथियार आपूर्ति करता रहा है. साथ ही हत्या की सुपारी लेकर अपने शूटर से हत्या को अंजाम दिलाने का काम करता है. सोनू अपना नाम, पिता का नाम व पता लगातार बदल कर दूसरे राज्य में रह कर अपने कार्य को अंजाम देता था.
उसने लोहची में हीरालाल यादव सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह दिल्ली जाकर रहने लगा. एक मामले में वर्ष 2006 में ही नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसमें उसने आठ साल छह माह की सजा काट कर दिसंबर 2014 में निकला था. जेल में रहने के दौरान उसका मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी व विधायक अतीक अहमद से संपर्क हुआ.
जेल से छूटने के बाद वह पवन मंडल, संजय मोटका, दीपक शर्मा व मंजूर से हथियार खरीद कर विधायक के आदमियों के साथ ही दिल्ली के अपराधी पवन सिंह ठाकुर, झांसी के मुकुंद ठाकुर, गाजियाबाद के नितिन जोगी को हथियार आपूर्ति करता था. एसपी ऑफिस के बगल में रेस्टोरेंट संचालक उत्तम शर्मा हत्याकांड में भी सोनू शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें