रोष. उपवास पर रहे, फिर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
अभ्यर्थियों ने मांगी नियुक्ति
रोष. उपवास पर रहे, फिर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन मुंगेर : कार्यपालक सहायक नियोजन प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास किया. बाद में एक शिष्टमंडल प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप नियुक्ति की मांग की. मौके पर चयनित अभ्यर्थियों […]
मुंगेर : कार्यपालक सहायक नियोजन प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास किया. बाद में एक शिष्टमंडल प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप नियुक्ति की मांग की. मौके पर चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2015 में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तहत कार्यपालक सहायक के नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थी की सूची तैयार की गयी. पुन: इस पैनल को रद्द कर दोबारा परीक्षा लिया गया. जिसमें 680 मात्र पुन: चयनित सूची में स्थान प्राप्त किया.
इसके उपरांत मात्र 80 छात्र का ही अबतक नियोजन संभव हो पाया है. चूंकि इस पैनल की समय सीमा तीन साल की है और लगभग 18 महीना बीत चुका है. जिसे लेकर नियुक्ति का इंतजार कर रहे 600 अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. हमलोगों ने निर्णय किया है कि अगर हमलोगों को नियुक्ति दे दिया जाता है तो हमलोग बिना दहेज के शादी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान का न सिर्फ हिस्सा बनेंगे. बल्कि आमलोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पप्पु यादव, डॉ हेमंत कुमार, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार सिंह, लक्ष्मण कुमार, अमित कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement