36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से शराब बनाने के लिए महुआ ला रहीं थीं 15 महिलाएं, हुईं गिरफ्तार

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने रतनपुर स्टेशन रोड में छापेमारी कर मंगलवार को 15 आदिवासी महिलाओं को महुआ के साथ गिरफ्तार किया. जो महुआ शराब बनाने के लिए झारखंड से महुआ ला रही थी. महिलाओं के पास से 450 किलो महुआ बरामद किया गया. गिरफ्तार महिलाएं बरियारपुर थाना क्षेत्र के उभ्भीबनवर्षा गांव की रहने वाली […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने रतनपुर स्टेशन रोड में छापेमारी कर मंगलवार को 15 आदिवासी महिलाओं को महुआ के साथ गिरफ्तार किया. जो महुआ शराब बनाने के लिए झारखंड से महुआ ला रही थी. महिलाओं के पास से 450 किलो महुआ बरामद किया गया. गिरफ्तार महिलाएं बरियारपुर थाना क्षेत्र के उभ्भीबनवर्षा गांव की रहने वाली है. जिसके खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत नयारामनगर थाना में कांड संख्या 255/17 दर्ज किया गया. गिरफ्तार सभी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रतनपुर रलवे स्टेशन पर ट्रेन से 15 महिला उतरी है. सभी के पास बोरी में महुआ है. जिसे लेकर महिला उभ्भीवनवर्षा गांव की ओर लेकर जाने वाली है. महिलाएं महुआ से शराब निर्माण करने के लिए ला रही है. तत्काल ही एक टीम का गठन किया गया जो रतनुपर रेलवे स्टेशन मार्ग में छापेमारी की. सर पर बोरी रखकर जा रही महिलाओं को जब रोक कर बोरी खोला गया तो उससे महुआ बरामद किया गया.
सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में बरियारपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु, नयारामनगर थाना के एएसआइ मनोरंजन कुमार एवं मुंगेर पुलिस की स्पेशल टीम के सदस्य शामिल थे.
एक ही गांव की हैं सभी महिलाएं : पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी महिलाएं एक ही गांव उभ्भीवनवर्षा गांव की रहने वाली है और सभी आदिवासी समुदाय की है. गिरफ्तार महिलाओं में मसोमात रतनी देवी, मखिया देवी, धामी खैरा की पत्नी उमा देवी, दरवारी खैरा की पत्नी पुरनी देवी, मुरई खैरा की पत्नी सुगिया देवी, मुकेश खैरा की पत्नी समरी देवी, विशुन खैरा की पत्नी सुगनी देवी, रामु तुरी की पत्नी कविता देवी, सुरेश तुरी की पत्नी कारी देवी, रामचंद्र मांझी की पत्नी गीता देवी, लखन मरांडी की पत्नी कुंती देवी, मसोमात कमली देवी, रामु खैरा की पत्नी सुमा देवी, नेपाली खैरा की पत्नी बेबी देवी एवं उपेंद्र खैरा की पत्नी कदमी देवी शामिल है.
झारखंड से ला रही थी महुआ : बताया जाता है कि गिरफ्तार महुआ खरीद कर झारखंड के मधुपुर रेवले स्टेशन पर ट्रेन पकड़ी. किउल रेलवे स्टेशन से महिलाओं ने सुबह वाली लोकल ट्रेन पकड़ कर रतनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां से महुआ लेकर उभ्भीवनवर्षा गांव जा रही थी.
महिलाओं ने कहा, जेल से निकलेंगे, फिर यही धंधा करेंगे
गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि महुआ शराब बनाना हमलोगों का पेशा है. क्योंकि रोजगार का दूसरा कोई साधन नहीं है. बिहार में जब से शराबंदी हुई है तब से महुआ की बिक्री को रोक दिया गया है. तभी से हमलोग झारखंड के मधुपुर से महुआ खरीद कर गांव लाते हैं और उससे महुआ शराब बनाकर बेचते हैं. महिलाओं ने कहा कि इसी कारोबार से उनका घर-परिवार चलता है. जेल से निकल कर पुन: यहीं धंधा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें