परेशानी. सदर अस्पताल में अब रुपये खर्च करने पर भी नहीं मिल रही कई सेवाएं
Advertisement
तीन दिनों से बंद है टेलीमेडिसीन सेवा
परेशानी. सदर अस्पताल में अब रुपये खर्च करने पर भी नहीं मिल रही कई सेवाएं मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ रहा घर मुंगेर : सदर अस्पताल में मुफ्त मिलने वाली सेवाओं को तो छोड़िये, अब तो यहां शुल्क पर उपलब्ध होने वाली सेवाओं पर भी ग्रहण लगता जा रहा है़ तीन दिनों से […]
मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ रहा घर
मुंगेर : सदर अस्पताल में मुफ्त मिलने वाली सेवाओं को तो छोड़िये, अब तो यहां शुल्क पर उपलब्ध होने वाली सेवाओं पर भी ग्रहण लगता जा रहा है़ तीन दिनों से सदर अस्पताल में टेलीमेडिसीन सेवा पूरी तरह से ठप है़ इसके कारण मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ मरीज इस उम्मीद से सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं कि यहां पर टेलीमेडिसीन सेवा के तहत बाहर की अपेक्षा काफी कम खर्च में ही उसका इलाज हो जायेगा, पर अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के कारण मरीजों को से बिना इलाज कराये ही बैरंग वापस घर लौटना पड़ रहा है़
जांच घर में लटका हुआ है ताला: सदर अस्पताल के जिस भवन में जेनरल आउटडोर सेवा चलती है़
उसी भवन में टेलीमेडिसीन सेवा भी संचालित होती है, पर पिछले शनिवार से ही टेलीमेडिसीन जांच घर में ताला लटका हुआ है़ इसके कारण तीन दिनों से खास कर मधुमेह के मरीज को बिना जांच कराये ही वापस घर लौटना पड़ रहा है़ सदर अस्पताल में मधुमेह की जांच सिर्फ टेलीमेडिसीन जांच घर में ही उपलब्ध है़ हालांकि बांकी जांच तो अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध है़ टेलीमेडिसीन जांच घर में निजी क्लिनिकों के मुकाबले काफी कम पैसे में ही कई प्रकार की जांच की जाती है. पिछले तीन दिनों से यह सेवा क्यों बंद है इसकी कोई सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक नहीं की गयी है. इससे मरीजों को यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर कितने दिनों तक बिना जांच वापस लौटते रहना पड़ेगा़
मरीजों ने सुनायी परेशानी: शहर के गुलजार पोखर निवासी रमेश प्रसाद की पत्नी सीमा देवी ने कहा कि उसे मधुमेह का टेस्ट करवाना था़ वह सुबह आठ बजे से ही टेलीमेडिसीन जांच घर खुलने का इंतजार कर रही थी. 11 बज गया और जांच घर नहीं खुला, अब तो वापस घर ही लौटना पड़ेगा़ वहीं मोगल बाजार निवासी उमेश कुमार ने बताया कि वह शनिवार को भी अपने मधुमेह का जांच कराने के लिए यहां आया था़ पर टेलीमेडिसीन जांच घर बंद रहने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा़ उन्होंने कहा कि जांच घर के समीप कोई सूचना भी नहीं चिपकायी गयी है कि यह किस कारण से बंद है तथा कब तक बंद रहेगी़ बेकार में रोज-रोज परेशान होना पड़ रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement