मुंगेर : समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी अब आंदोलन के मूड में हैं. आगामी 18 नवंबर को स्वास्थ्य संविदा संघ मुंगेर की बैठक आयोजित की गयी है़ उक्त जानकारी संघ के जिला सचिव विकास कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि जब से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आरंभ हुआ है, तब से वे सभी संविदा कर्मी बेहतर तरीके से हर कार्य का निष्पादन करते आ रहे हैं. हर योजनाओं में बेहतर परिणाम प्रस्तुत कर रहे हैं.
बावजूद काफी मांगों के बाद भी सरकार उन्हें समान काम का समान वेतन देने में आनाकानी कर रही है़ अब उनलोगों में से अधिकांश का उम्र इतनी हो गयी है कि उनलोगों को कहीं और नौकरी भी नहीं मिल पायेगी़ इसके कारण अब आंदोलन का रास्ता ही अपनाना एक मात्र उपाय रह गया है़ उन्होंने बताया कि बैठक में यह प्रस्ताव लिया जायेगा कि आगामी 20 से 25 नवंबर तक सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध प्रकट करेंगे़
28 नवंबर को जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा़ इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों में टालमटोल की नीति अपनायेगी तो एनएचएम-एनयूएचएम के समस्त स्वास्थ्य संविदाकर्मी आगामी 4 दिसंबर से सामूहिक हड़ताल पर चले जायेंगे़ इसकी सारी जबावदेही राज्य प्रशासन की होगी़