Advertisement
विभिन्न राजनीतिक दलों ने किया प्रदर्शन, जुलूस
नोटबंदी के एक वर्ष. विपक्षियों ने बताया परेशान करनेवाला, तो भाजपा ने कहा ऐतिहासिक कदम मुंगेर : नोटबंदी के एक साल पूरा होने एवं जीएसटी के विरोध में विपक्षियों द्वारा बुधवार को जम कर प्रदर्शन किया गया. राजद, सपा, कांग्रेस, एनसीपी, जदयू (शरद) गुट, सीपीआई ने काला पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया. इस मौके […]
नोटबंदी के एक वर्ष. विपक्षियों ने बताया परेशान करनेवाला, तो भाजपा ने कहा ऐतिहासिक कदम
मुंगेर : नोटबंदी के एक साल पूरा होने एवं जीएसटी के विरोध में विपक्षियों द्वारा बुधवार को जम कर प्रदर्शन किया गया. राजद, सपा, कांग्रेस, एनसीपी, जदयू (शरद) गुट, सीपीआई ने काला पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी विपक्षियों ने सरकार पर जम कर निशाना साधा और नोटबंदी को जनविरोधी करार दिया.
विपक्षी पार्टियों ने दिलीप धर्मशाला पूरबसराय से जुलूस निकला. काली पट्टी बांधे विपक्षियों का जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से मोदी एवं भाजपा विरोधी नारा लगाते हुए गुजरा. जुलूस समाहरणालय पहुंचा और प्रदर्शन किया. जुलूस का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, एनसीपी जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन, जदयू (शरद) गुट जिलाध्यक्ष मो जफर अहमद ने संयुक्त रूप से किया. समाहरणालय पर प्रदर्शन के बाद विपक्षी कार्यकर्ता राजीव गांधी चौक पहुंचे. जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस की प्रदेश नेत्री सुनयना झा मौजूद थीं.
वक्ताओं ने कहा कि 8 नवंबर 2016 की रात लोग नहीं भूल पा रहे हैं. सरकार ने इसी दिन नोटबंदी कर आम जनता को परेशान कर दिया था. 1000 एवं 500 रुपये के परिचालन को यह कहते हुए बंद कर दिया कि कालाधन समाप्त हो जायेगा. आतंकबाद व नक्सलवाद के आर्थिक श्रोत बंद हो जायेंगे. जाली नोट के चलन पर रोक लग जायेगी. टैक्स चोरी पर विराम लगेगा.
लेकिन एक वर्ष में भी कोई उद्देश्य पूरा नहीं हुआ. अब भाजपाई कहते फिर रहे हैं कि नोटबंदी निर्णय का दूरगामी परिणाम है. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार का जीएसटी भारतीय संघीय ढांचा पर करारा हमला है. इसके दायरे में बड़े-छोटे, मध्यम वर्ग के व्यापारियों में जहां असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ गया है. नोटबंदी व जीएसटी ने आम जनता को परेशान कर दिया है. जुलूस में राजद के नरेश सिंह यादव, मो परवेज चांद, मंटू शर्मा, पंकज यादव, प्रभात कुमार पीयूष, सपा के विद्या किशाेर, मनोज कुमार मधुकर, अशोक भारत सहित कांग्रेस, राजद, सपा, एनसीपी सहित कई विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement