हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कंटिया बाजार निवासी राम मंडल की बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर शव को खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय के पीछे खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण बिना […]
हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कंटिया बाजार निवासी राम मंडल की बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर शव को खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय के पीछे खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण बिना पैसे के जमीन रजिस्ट्री नहीं करना बताया जा रहा है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे राम मंडल घर में बोल कर निकला कि बाजार जा रहे हैं. उसे खोजते हुए संजय यादव उसके घर आया और मोबाइल पर बात कर वापस चला गया. उसके बाद सुबह 9 से 10 बजे के बीच अनुमंडल कार्यालय के पीछे खेत में काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने एक शव देखा. घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण व अधिवक्ताओं की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही
जमीन की रजिस्ट्री…
खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश राय मौका पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटनास्थल के पास से पुलिस ने कांच का एक गिलास बरामद किया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. राम के शव पर मात्र नाखून का दाग दिख रहा था. लेकिन उसके शर्ट पर खून का धब्बा था. कहा जाता है कि अपराधियों ने उसके मुंह व नाक को दबा कर सांस रोक दी. दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. इधर संजय यादव की खोज करते हुए पुलिस उसके घर खैरा गांव पहुंची. लेकिन वह नहीं मिला. डीएसपी पोलस्त कुमार ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. संजय की गिरफ्तारी से ही मामले का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि शव के बाहरी हिस्से में कहीं भी गोली का दाग नहीं दिख रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.