मुंगेर : मुंगेर शहर में कूड़ा उठाव में व्यापक स्तर पर धांधली व वित्तीय अनियमितता होती रही है. यहां तक कि कूड़ा उठाव के नाम पर करोड़ रुपये की अवैध निकासी भी हुई थी. चारा घोटाले की तरह मुंगेर में भी स्कूटर पर कूड़े के उठाव का मामला उजागर हुआ था और जांच में प्रमाणित भी हुई थी. लेकिन पैसे व पैरवी के बल पर मामले को फाइलों में ही दफन कर दिया गया.
वैसे भी मुंगेर नगर निगम में कूड़ा उठाव पर एक खास एनजीओ का वर्चस्व रहा है और पिछले एक दशक से उसी एनजीओ द्वारा कूड़ा उठाव किया जाता रहा है. निगम प्रशासन ने जब भी कोई नयी नीति बनायी, उस नीति को अंतत: एनजीओ संचालक ध्वस्त कर देता है. इस बार पुन: नगर निगम प्रबंधन ने नयी व्यवस्था के तहत शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है और लोगों में उम्मीद है कि नयी व्यवस्था से यह खुबसूरत नगर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा.