36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान भास्कर से मांगा आरोग्य वर

छठ संपन्न. रेलनगरी में चार स्थानों पर लगा व्रतियों का मेला, बनावटी घाटों पर दिया अर्घ जमालपुर : महापर्व छठ जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में पारंपरिक तौर-तरीके के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दान किया तो शुक्रवार को उदयाचल भगवान भास्कर को अर्घ देकर अपने परिवार की […]

छठ संपन्न. रेलनगरी में चार स्थानों पर लगा व्रतियों का मेला, बनावटी घाटों पर दिया अर्घ

जमालपुर : महापर्व छठ जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में पारंपरिक तौर-तरीके के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दान किया तो शुक्रवार को उदयाचल भगवान भास्कर को अर्घ देकर अपने परिवार की नीरोगी काया और धन-धान्य व कीर्ति और यश की कामना की. इस बीच जमालपुर के चार प्रमुख चिह्नित स्थानों पर व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी. जहां एहतियात के तौर पर दो स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम लगाई गई थी. तो शहर के दर्जनों स्थानों पर बनावटी घाटों पर भी व्रतियों ने पूजा संपन्न की.
काली पहाड़ी नहर में उमड़ी भीड़. इस्ट कॉलोनी क्षेत्र स्थित काली पहाड़ी के ऊपरी नहर छठपूजा के दौरान व्रतियों की पहली पसंद रहा. यहां करीब 25-30 हजार लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घदान किया. नहर तक जाने के लिए यहां दो मुख्य गेट हैं. जिनमें 969 टीए कैंप के गेट को लेकर गुरुवार को कुछ देर का व्यवधान हुआ, परंतु बाद में टीए कैंप द्वारा गेट को श्रद्धालुओं के लिए न केवल खोल दिया गया, बल्कि सड़क पर पानी का छिड़काव भी किया गया. वहां गेट पर इस्ट कॉलोनी के एसआइ अरूण यादव उपस्थित थे. किसी भी प्रकार के वाहन का गेट के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध था. वहीं कंद्रीय विद्यालय छोर के गेट पर एसआइ शिवजी सिंह की डियूटी थी.
उन्होंने बताया कि प्रात: पांच से ही व्रतियों और उनके परिजनों के नहर पर पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था. यहां किसी भी आपदा से निपटने के लिए टीम लीडर गुणेश्वर मंडल के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया था, जो अर्घदान के समय नहर के बीच लगातार चक्कर लगाते रहे. टीम में धर्मवीर कुमार, मो जसीम और चंदन कुमार शामिल थे. घाट की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने संभाल रखी थी.
दो स्थानों पर एसडीआरएफ की टीम थी तैनात
मसोमात तालाब और सूर्य मंदिर भी पहुंचे श्रद्धालु
छोटी केशोपुर स्थित मसोमात तालाब, रामनगर तालाब और बीएमपी-9 परिसर के सूर्यमंदिर तालाब में भी छठव्रतियों की भारी भीड़ देखी गई. मसोमात तालाब में भी एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ की टीम लगाई गई थी. यहां करीब दर्जन भर नप वार्डों के श्रद्धालुओं ने पूजा संपन्न की. जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु के नेतृत्व में महिला और पुरुष जवान तैनात थे.
घाट पर स्थान पाने के लिए श्रद्धालु अपनी बारी के इंतजार में तालाब के चारों जमे रहे. यहां प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था. दुर्गा मंदिर के सामने श्रीरामधुन महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जहां अर्घदान कर व्रतियों मत्था टेकने पहुंची. इस बीच दंड भरती हुई जितनी भी व्रतियां वहां पहुंचती थी, उनके पैर छूने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़ते थे. ऐसा ही हाल बीएमपी परिसर के सूर्यमंदिर तालाब और रामनगर के तालाब का भी था.
बनावटी घाटों पर भी दिया अर्घ
जमालपुर शहर के विभिन्न वार्डों में वार्डों में भगवान भास्कर को अर्घदान करने के लिए बनावटी घाटों का भी निर्माण किया गया था. जहां करीब दो से ढाई फुट गड्ढा खोद कर पम्पिंग सेट से उसमें पानी भरा गया था. जमालपुर शहर गंगा घाट से करीब आठ किलोमीटर दूर रहने के कारण श्रद्धालुओं के इस विकल्प को पसंद किया गया. इसी क्रम में वार्ड संख्या 33 के फुलका, वार्ड संख्या 08 के रामपुर, वार्ड संख्या 32 के नयाटोला केशोपुर सहित इस्ट कॉलोनी और लगभग दो दर्जन स्थानों पर इस प्रकार के बनावटी घाटों पर व्रतियों ने पूजा संपन्न की.
कई संगठनों ने लगाया सेवा शिविर
छठपूजा को ले तालाबों और काली पहाड़ी नहर पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया. यह सेवा शिविर गुरुवार की संध्या और शुक्रवार की प्रात: कार्यरत रही. मसोमात तालाब पर स्टूडेंटस क्लब द्वारा आयोजित शिविर में चाय और बिस्कुट का नि:शुल्क वितरण किया गया, जिसका नेतृत्व राकेश कुमार ने किया. बादलदास ठाकुरवाड़ी मोड पर भी प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के तत्वावधान में ऐसी ही व्यवस्था थी. जबकि काली पहाड़ी नहर पर पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों ने सेवा शिविर लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें