सतर्कता. घाटों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किये गये पुलिसकर्मी
Advertisement
छठ में सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
सतर्कता. घाटों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किये गये पुलिसकर्मी छठ को लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी किये जा रहे तैनात मुंगेर : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों के साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विभिन्न छठ घाटों एवं स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण एवं […]
छठ को लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी किये जा रहे तैनात
मुंगेर : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों के साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विभिन्न छठ घाटों एवं स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि सात गंगा घाट पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जहां दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. छठ को लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहे.
छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है अस्थायी शिविरों में एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. जहां एक पारा कर्मी व जीवन रक्षक दवाइयों के साथ चिकित्सक दल प्रतिनियुक्त रहेंगे. जबकि घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार सूचना का प्रसारण किया जायेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में 2-8 सशस्त्र बल, 10 लाठी बल, आश्रुगैस दस्ता-1 यूनिट, अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस, वज्र वाहन, 20 लाइफ जैकेट सुरक्षित रखा गया है. इधर सांप्रदायिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील के होने के कारण कोतवाली थाना में 10 सैप जवान, पूरबसराय ओपी में 5 एवं कासिम बाजार थाना में 10 सैप जवान अतिरिक्त प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय से पहले पोस्ट पर पहुंचे और वरीय अधिकारी को सूचित कर ही पोस्ट को छोड़े.
सात गंगा घाटों पर बने अस्थायी नियंत्रण कक्ष
सुरक्षा को लेकर लालदरवाजा जहाज घाट, कष्टहणी घाट, सोझी घाट, कंकड़ घाट, बबुआ घाट, सीढ़ी घाट लल्लू पोखर एवं जेल घाट पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है. जहां प्रति केंद्र एक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ 10 लाठी पार्टी, 2 महिला लाठी बल तैनात रहेंगे. जो ध्वनि विस्तारक यंत्र माइक के साथ ड्रेगेन लाइट, वायरलेस मैन पैक, डीएसएमडी एवं लाइफ जैकेट से लैस रहेंगे. सोझी घाट, लालदरवाजा घाट, कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट एवं सीढ़ी घाट पर भीड़ को देखते हुए 5-5 महिला बल को तैनात किया जायेगा.
पांच जगहों पर बनाये जायेंगे ड्राप गेट
शहर के पांच स्थानों पर ड्राप गेट की व्यवस्था की गयी है. जहां पर्व समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी. लॉ कॉलेज के समीप एक ड्राप गेट लगाया गया है. जबकि जिला सत्र एवं न्यायाधीश आवास के पास, पादुका दर्शन के पास, सोझी घाट एवं बबुआ घाट पर ड्राप गेट रहेगा. जहां पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 5-5 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा. इसके अतिरिक्त सोझी घाट चौराहा, किला के पूर्वी द्वार, किला के दक्षिणी द्वार, चंडिका स्थान पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ 1-4 सशस्त्र बल, 5 लाठी बल तैनात किये जायेंगे.
एसडीआरएफ की टीम गंगा में करेगी निगरानी
गंगा नदी में स्टीमर गश्ती की व्यवस्था दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी है. एसडीआरएफ टीम के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ नौकाओं पर लाईफ जैकेट के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो लगातार गंगा में गश्ती करती रहेगी. विशेष परिस्थिति के लिए मोटर लांच चालक रामभजन राय का मोबाइल नंबर 9934223511 एवं जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06344-222660 तथा जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी का मोबाइल नंबर 8544428450 एवं 8544411606 जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement