मुंगेर : शहर के हाजीसुभान काली स्थान के समीप मंगलवार की शाम दो गुटों में जम कर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. इधर पूरबसराय ओपी पुलिस ने जदयू नेता के पिता व भाई को हिरासत में ले लिया गया है. जिससे मुहल्ले में तनाव व्याप्त है. बताया जाता है कि युवा जदयू के जिला महासचिव अमित यादव मंगलवार को बाजार से अपने घर जा रहा था.
तभी हाजीसुभान काली स्थान के समीप गांव के ही आदित्य आनंद उर्फ गौतम यादव ने उसे रोककर गाली गलौज करना प्रारंभ कर दिया. गौतम व उसके सहयोगियों ने अमित की जम कर धुनाई कर दी. अमित यादव घर पहुंचे और अपने सहयोगी के साथ गौतम यादव के घर पर आ धमके. ग्रामीणों की माने तो अमित यादव ने गौतम के घर पर गोलीबारी प्रारंभ की. जिसके बाद दोनों ओर से चार से पांच चक्र हवा गोलियां भी चलायी गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे पूरबसराय ओपी पुलिस ने अमित यादव के घर से उसके पिता को हिरासत में ले लिया.
जब अमित के छोटे भाई सुमित कुमार पिता की खबर लेने ओपी पहुंचे तो उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों परिवार में लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है. क्योंकि गौतम की पत्नी को अमित का छोटा भाई सुमित ने भगा कर शादी कर ली थी. मामला थाना-कोर्ट पहुंच गया. बालिग रहने के कारण कोर्ट ने महिला को प्रेमी के साथ रहने की स्वीकृति दे दी थी. जिसके बाद अमित व गौतम के परिवार के बीच टकराव होते रहता है. पूर्व में भी मारपीट व गोलीबारी की घटना घट चुकी है. ओपी प्रभारी मजहर मकबूल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है.