Advertisement
सड़कों की हो रही सफाई, फिर भी शहर गंदा
फोटो खिंचाने तक ही सिमटा मुंगेर में स्वच्छता अभियान मुंगेर : मुंगेर में स्वच्छता अभियान की धूम मची है. कहीं जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई करते हैं तो कहीं शहर में सफाई के लिए जिम्मेदार महापौर रूमा राज व नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक झाड़ू लेकर फोटो खिंचाते हैं. […]
फोटो खिंचाने तक ही सिमटा मुंगेर में स्वच्छता अभियान
मुंगेर : मुंगेर में स्वच्छता अभियान की धूम मची है. कहीं जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई करते हैं तो कहीं शहर में सफाई के लिए जिम्मेदार महापौर रूमा राज व नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक झाड़ू लेकर फोटो खिंचाते हैं.
लेकिन शहर से गंदगी का कलंक दूर नहीं हो रहा. नगर निगम शहर में सफाई के नाम पर सालाना करोड़ों का बजट खर्च करती है. फिर भी शहर में कूड़े का ढेर लगा है. नालियां बजबजा रही है तो कई स्थानों पर नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा. आखिर ऐसे स्वच्छता अभियान से कैसे स्वच्छ होगा मुंगेर.
पूरे देश व प्रदेश में स्वच्छता की हवा चल रही है. अधिकारी से लेकर नेता तक सड़कों पर झाड़ू लगा रहे. ऐसे अभियान अखबारों की सुर्खियां भी बन रही. लेकिन शहर से लेकर गांव तक गंदगी साफ नहीं हो रहा.
निश्चित रूप से अधिकारी व बड़े नेता अपने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के अभियान में ही लगे हैं. लोगों में धीरे-धीरे स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही. लेकिन जिन लोगों के कंधे पर शहर के स्वच्छता का दायित्व है और उस पर लाखों-करोड़ों खर्च हो रहे वहां स्थिति बदहाल है. शहर का ऐसा कोई भी सड़क नहीं है जहां कूड़े का ढेर न हो. जबकि निगम व आइटीसी के संयुक्त तत्वावधान में शहर के घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रह भी हो रहा.
खूबसूरत शहर को गंदगी की नजर : ऐतिहासिक नगरी मुंगेर खूबसूरत शहर की श्रेणी में है. यहां की चौड़ी सड़कें, चौड़े फुटपाथ, हर 50 गज पर एक चौराहा शहर की खूबसूरती को बयां करती है. लेकिन इस खूबसूरत नगर को गंदगी की नजर लग गयी है. शहर की सफाई के नाम पर जहां विभिन्न संगठन व स्वयंसेवी संस्थान कर सेवा के माध्यम से समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाते हैं. वहीं नगर निगम द्वारा इस पर करोड़ से अधिक राशि खर्च की जाती है.
निश्चित रूप से यह राशि पब्लिक मनी है और शहरवासियों से विभिन्न टैक्स के रूप में निगम राशि वसूलती है. लेकिन भ्रष्ट व्यवस्था के कारण शहर साफ नहीं दिख रही. निगम पर सफाई माफिया कुंडली मारकर बैठा है जो निगम का ट्रैक्टर, जेसीबी का उपयोग करते हुए लाखों रुपये की कमाई कर रहा है. फिर भी शहर गंदा है.
बजबजा रही है शहर की नालियां : मुंगेर शहर की नालियां बजबजा रही है. नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं हो रही. जिसके कारण कई स्थानों पर नाला का गंदा पानी सड़कों पर बहता है.
फलत: उन सड़कों से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी होती है. शहर के नीलम चौक के समीप रविवार को नाली का गंदा पानी सड़क पर ओवर फ्लो कर रहा था. इसके साथ ही मकससपुर तेल गोदाम के समीप जेसीबी से कूड़ा उठाव के कारण सड़क किनारे इतना गड्ढा हो गया है कि उसमें गंदा पानी भर कर बजबजाती है. हाल यह है कि अब इस होकर लोग गुजरने में नाक पर रूमाल रखना पड़ रहा है.
किला स्वच्छ, शहर गंदा : मुंगेर शहर दो भागों में बंटा है. एक भाग है फोर्ट एरिया, जहां जिले व प्रमंडल के वीवीआइपी रहते हैं. यहां की सड़कें चमचमाती दिखती है और सड़क किनारे कूड़े का ढेर भी नहीं लगता है. लेकिन किला से बाहर निकलते ही शहर के बाजार व मुहल्ले के क्षेत्र में गंदगी ही गंदगी दिखती है. अब तो शहरवासी भी मानने लगे हैं कि गंदगी के बीच रहना ही उनकी नियति बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement