15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर युवती का फोटो वायरल करने में फंसा छात्र रंजन

हवेली खड़गपुर : मुंबई की एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर को फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिये सोशल नेटवर्क पर वायरल करने के मामले में हवेली खड़गपुर के पश्चिम आजिमगंज निवासी छात्र रंजन तांती बुरी तरह फंस गया. उसे सोमवार की रात मुंबई पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया और मंगलवार को उसे अपने […]

हवेली खड़गपुर : मुंबई की एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर को फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिये सोशल नेटवर्क पर वायरल करने के मामले में हवेली खड़गपुर के पश्चिम आजिमगंज निवासी छात्र रंजन तांती बुरी तरह फंस गया. उसे सोमवार की रात मुंबई पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया और मंगलवार को उसे अपने साथ मुंबई ले गयी. इधर इस घटना के विरोध में मंगलवार को खड़गपुर में एबीवीपी के छात्रों ने सड़क जाम कर आगजनी की.

क्या है मामला : सोमवार की देर रात्रि महाराष्ट्र के मुंबई पुलिस एवं खड़गपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के पश्चिम आजिमगंज निवासी मुरली तांती के 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार गिरफ्तार किया. उस पर मुंबई की एक लड़की के आपत्तिजनक तस्वीर को फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिये सोशल नेटवर्क पर वायरल करने का आरोप है. बताया जाता है कि रंजन कुमार और मुंबई की युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. धीरे-धीरे प्रेम गहरा होने के बाद युवक और युवती के बीच आपत्तिजनक तस्वीर का आदान प्रदान भी होने लगा था. इसी बीच युवती के भाई को अपनी बहन के प्रेम प्रसंग मामले की भनक लग गयी. भाई के दबाव में बहन ने छात्र रंजन कुमार के खिलाफ मुंबई में दर्ज कराया. रंजन ने बताया कि मुंबई की युवती मुझसे प्रेम करती है. जिसकी जानकारी उसके भाई को मिल गयी. इसके बाद भाई ने मेरी प्रेमिका पर दबाव बनाकर उसे मेरे विरुद्ध जाने पर मजबूर कर दिया. मैंने कोई तस्वीर वायरल नहीं की है. सभी आपत्तिजनक तस्वीर लड़की ने खुद मुझे भेजी थी.
गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, आगजनी
विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र नेता दीपक यादव के नेतृत्व में सड़क जाम कर आगजनी की गयी. जिसके कारण खड़गपुर-बरियारपुर-जमुई मार्ग में दो घंटे तक यातायात ठप रहा. छात्रों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी का कहना है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला था. छात्र रंजन युवती से मिला तक नहीं है. दोनों एक दूसरे से फेसबुक और व्हाट्सएप पर बातचीत करते थे. छात्र नेता दीपक यादव ने कहा कि युवती ने ही अपनी आपत्तिजनक तस्वीर छात्र को भेजी थी.
युवती के परिजन छात्र को जबरन फंसाना चाहते हैं. छात्र के परिजन गरीब हैं उतने दूर जाकर केस नहीं लड़ सकते. जाम की सूचना पर एसडीओ संजीव कुमार एवं खड़गपुर पुलिस द्वारा छात्रों को समझा-बुझा कर जाम तोड़ने को कहा तो छात्रों ने गिरफ्तार युवक की शारीरिक जांच करवा कर ही उसे मुंबई भेजने की बात कही. जिस पर पुलिस प्रशासन ने सहमति जतायी. इसके बाद छात्रों ने जाम हटाया. मौके पर धनराज कुमार, रवि रंजन, आयुष यादव, सत्यम कुमार निराला, राहुल मोदी, शैलेश पंडित सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें